Hardoi Tractor Accident: यूपी (UP) के हरदोई (Hardoi) जिले के गर्रा नदी (Garra River) में करीब 25-30 किसानों को लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली गिर गई, जिससे लगभग 15 लोगों के लापता होने की खबर है. हालांकि, शनिवार शाम को हुई इस घटना में करीब 13 किसान तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों को बचाव अभियान में लगाया गया, जो अभी भी जारी है.


वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है. उन्होंने घायलों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. हरदोई के जिला मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार ने कहा कि बचे हुए लोगों ने उनके साथ मौजूद छह लोगों की पहचान के बारे में सूचित किया था. उन्होंने कहा कि लापता लोगों की वास्तविक संख्या का पता दूसरे ग्रामीणों से पुष्टि करने के बाद ही चल पाएगा.


ये भी पढ़ें- Noida Twin Tower Demolition LIVE: ट्विन टावर गिराने की तैयारी पूरी, सीएम योगी आदित्यनाथ ले रहे पल-पल की जानकारी


हरदोई की अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने बताया कि घटना निजामपुर ब्रिज पर उस समय हुई, जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गई. नदी में गिरते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली अलग हो गए. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर मिल गया है, मगर ट्रॉली नहीं मिली है. पुलिस ने बताया कि पाली-शाहबाद मार्ग स्थित बेगराजपुर गांव के किसान हरदोई जिला मुख्यालय स्थित किसान मंडी से खीरा बेचकर लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई. पुलिस ने कहा कि नदी में जलस्तर काफी अधिक है, जिससे बचाव कार्य करने में दिक्कत हो रही है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: मंत्री नितिन अग्रवाल के 'औरंगजेब' वाले बयान तेज हुई सियासत, अब ओम प्रकाश राजभर बोले- 90 % नेता दो मुंहे सांप