UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में आजकल 'औरंगजेब' (Aurangzeb) पर खूब बयानबाजी हो रही है. दरअसल, ये बयानबाजी यूपी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल (Nitin Agrawal) के एक ट्वीट से शुरू हुई थी. जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तुलना 'औरंगजेब' से कर दी थी. इसपर सपा ने ट्विटर के जरिए मंत्री को जवाब दिया था. अब इस बयानबाजी में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की एंट्री हो गई है.


औरंगजेब वाले बयान पर बोले हुए ओपी राजभर ने कहा, "इस देश के नेता जैसे ही दल छोड़ते हैं हजार बुराई बताने लगते हैं. हिम्मत रहे तो दल में रहते हुए जो कमी हो वह बताने का काम करें. नितिन अग्रवाल जब सपा में थे तो बीजेपी के खिलाफ बोलते थे. अब बीजेपी में हैं तो सपा के खिलाफ बोल रहे हैं. इस देश में 90 फीसद नेता दो मुंहे सांप हैं. इस तरह के बयान की हम निंदा करते हैं."


Ghulam Nabi Azad के इस्तीफे पर बोलीं स्मृति ईरानी- वो अब आजाद हुए लेकिन अमेठी तो...


नोएडा जाने पर क्या बोले?
वहीं अखिलेश यादव के नोएडा जाने पर बोले ओपी राजभर ने कहा, 'जैसा लोग बताते हैं कि सत्ता में रहने के बाद जो मुख्यमंत्री नोएडा गया तो दोबारा सत्ता नहीं पाता है, उनमें भी एक भय व्याप्त रहा, जो भ्रांति थी. उसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा है. योगी आदित्यनाथ नोएडा गए और  मुख्यमंत्री पद दोहरा करके साबित किया कि यह भ्रांति थी."


उन्होंने कहा, "जब प्रदेश और देश एक है तो एक जिले को अछूत मान लेंगे? सत्ता में रहने के बाद ये चीजें आदमी की मानसिकता बताती है. जैसे उन्होंने बयान दिया था ओपी राजभर को भूत झड़वाना चाहिए उनके जहन में नोएडा की बात रही होगी तभी उन्होंने कहा था." बता दें कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते हुए कभी भी नोएडा नहीं आए थे.


ये भी पढ़ें-


Noida Twin Tower Demolition: सावधान! ट्विन टावर गिराने से पहले दी गई हिदायत, इन बातों का रखें खास ख्याल