Unique Initiative In Hardoi:  यूपी के हरदोई (Hardoi) में ग्रामीण इलाकों में महिलाओं प्रेरित करने के लिए प्रशासन (Hardoi Administration) ने अनोखी पहल की है. महिलाओं के लिए गांव की गरिमा नाम से पहल की गई है, जिसके तहत गांव की कामयाब महिला चाहे वो बेटी हो या बहू उसके नाम से गांव की सड़क का नाम रखा जा रहा है. इसमें ऐसी महिलाएं जिन्होंने पढ़- लिख कर तरक्की हासिल की और शिक्षा, चिकित्सा या अन्य क्षेत्र में नाम कमाया है उनके नाम से उन्ही के गांव की सड़क को नाम दिया जा रहा है. प्रशासन की इस अनोखी पहल से महिलाओं में बेहतर शिक्षा हासिल करने का जज्बा जाग रहा है. 


कामयाब महिलाओं के नाम पर सड़क का नाम


ग्रामीण इलाकों में कामयाबी के प्रति महिलाओं को प्रेरित करने के लिए प्रशासन की ये नई पहल हरदोई जिले के विकासखंड हरियावां और बावन में शुरू की गई है. खंड विकास अधिकारी रचना गुप्ता की बेहतर सोच और अथक प्रयास के जरिए इसे अमलीजामा पहनाया जा रहा है. रचना गुप्ता ने विकास खंड हरियावां और बावन में ऐसे गांवों को चिन्हित किया है जिन गांवों की रहने वाली महिलाएं चाहे वह बहू हो या बेटी शिक्षा,चिकित्सा सहित तमाम क्षेत्रों में कामयाबी हासिल कर चुकी हैं.


हरदोई प्रशासन की अनोखी पहल


विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करने वाली इन महिलाओं के नाम पर ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पास कराकर गांव की सड़क का नाम उनके नाम पर रखा जा रहा है. हरियावां की 11 ग्राम पंचायतों में 19 महिलाओं के नाम पर ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पास कराकर गांव की सड़क का नाम रखा गया है. वहीं विकास खंड बावन में 40 महिलाओं को चिन्हित किया गया है और उनके नाम पर सड़क का नाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 


Gyanvapi Masjid News: ज्ञानवापी मस्जिद में वजू के लिए मुहैया कराए गए 1-1 हजार लीटर के दो ड्रम, डीएम ने दिए ये निर्देश


जिले की ये महिलाएं बनी मिसाल 
प्रशासन के द्वारा गांव की गरिमा नाम से शुरू की गई इस पहल के तहत विकासखंड हरियावां में अब तक ग्राम पंचायत टोलवा आंट में सहायक अध्यापक श्रुति पांडेय, प्रधानाध्यापक ममता पांडेय व सहायक अध्यापक आरती चौधरी, स्वाति सिंह सहायक अध्यापक, कल्पना वर्मा टिकट कलेक्टर, डॉ अनिका द्विवेदी चिकित्सक, सम्मी देवी प्रधानाध्यापक, कमला देवी प्रधानाचार्य, मंजू देवी सहायक अध्यापक, रश्मि सिंह सहायक अध्यापक, नम्रता सिंह सहायक अध्यापक, मंजू कश्यप और ईरा सिंह जैसी कई महिलाओं के नाम पर सड़क का नाम रखा जा चुका है. ये कामयाब महिलाएं गांव की दूसरी महिलाओं और बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं.


ये भी पढ़ें- 


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद पर बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा का विवादित बयान- तीन मंदिर मांगे थे नहीं दिए, अब...