Gyanvapi Masjid News: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Masjid) में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद कोर्ट के आदेश पर वजू खाने को सील कर दिया गया है. ऐसे में आज मस्जिद में जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन की ओर से खास तैयारी की गई है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में इकट्ठा होंगे जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से खास तैयारियां की गई है. गुरुवार को डीएम कौशल राज शर्मा (DM Kaushal Raj Sharma) ने मस्जिद कमेटी और मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ मिलकर बैठक की. जिसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. इसके साथ ही मस्जिद में वजू के पानी के दो ड्रम भरकर रखने की इजाजत दी गई है ताकि वजू में कोई दिक्कत न हो.


मस्जिद कमेटी के साथ डीएम ने की बैठक


वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने मस्जिद कमेटी (Masjid Committee) के साथ मिलकर बैठक की और सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि सील किए गए वजू खाने की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी भी है. जहां शिवलिंग (Shivling) मिला है उस जगह कोई भी न जाने पाए. डीएम की ओर से मस्जिद कमेटी को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है कि जिसमें कहा गया है कि कोई भी सील किए गए परिसर में जाने की कोशिश न करे और न ही परिसर को सील करने के लिए लगाए गए नौ तालों के साथ छेड़छाड़ करे. करने की कोशिश न करे. शुक्रवार की नमाज के दौरान किसी भी तरह की भड़काऊ बयानबाजी न हो. 


Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मामले पर बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे हाजी महबूब का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?


वजू के लिए ड्रम में रखा गया पानी
डीएम ने कहा कि मस्जिद कमेटी को वजू के लिए 1-1 हजार लीटर पानी के दो ड्रम रखने की इजाजत दी गई है जिसमें नमाज पढ़ने आए लोग वजू कर सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां ज्यादा फोर्स भी तैनात की गई है.


ये भी पढ़ें- 


Raj Thackeray Ayodhya Visit: भारी विरोध के बीच राज ठाकरे का अयोध्या दौरा स्थगित! 5 जून को था कार्यक्रम