हापुड़: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 की वजह से जिन बच्चों के माता-पिता का निधन हो गया उनकी परवरिश का जिम्मा प्रदेश सरकार उठाएगी. उन्होंने कहा कि कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा, रहना, भोजन समेत तमाम जिम्मेदारी सरकार की होगी. बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाई जाएगी.


मरीजों से की बातचीत 
मंत्री अतुल गर्ग ने कोविड को लेकर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की और अस्पतालों का दौरा कर मरीजों से भी बातचीत की. अतुल गर्ग ने कलेक्ट्रेट स्थित कोविड-19 नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर इसके प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह से कोविड-19 के भर्ती मरीजों और आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की. 


गांवों में निरंतर चले सफाई अभियान
मंत्री मंत्री अतुल गर्ग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा से जिले में मरीजों के बेहतर इलाज के साथ-साथ बेहतर व्यवहार किए जाने के भी निर्देश दिए. गर्ग ने सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती पांच मरीजों से वार्ता कर उनका हालचाल भी जाना. मंत्री ने सीडीओ को गांवों में सफाई अभियान निरंतर रूप से चलाने के भी निर्देश दिए. इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष उमेश राणा के अलावा उप जिला अधिकारी पंकज सक्सेना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 


ये भी पढ़ें: 


ABP News-C voter Survey: PM मोदी और राहुल गांधी के कामकाज से कितने खुश हैं यूपी के लोग, जानें- जनता का मूड 


UP Class 10 Exam Cancelled: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं निरस्त, कोरोना के चलते लिया गया फैसला