UP News: योगीराज-2 में बीएसपी (BSP) के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी (Yaqub Qureishi) पर एक के बाद एक एक्शन हो रहे हैं. बुधवार कोज हापुड़ (Hapur) रोड पर याकूब कुरैशी के अवैध माई सिटी हॉस्पिटल (My City Hospital) को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने ये कार्रवाई की है. ये हॉस्पिटल चार सालों से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के रहमोकरम और मिलीभगत से अवैध रूप से इसका संचालन किया जा रहा था.


क्या है मामला
माई सिटी हॉस्पिटल, याकूब एड्यूकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट के नाम से संचालित है. सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने अभी कुछ दिन पहले अनियमितता के साथ चल रही चार पैथोलॉजी लैब सील की थी. सभी लैब और हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन की जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद ये लापरवाही सामने आई और नोटिस भी दिए गए. चूंकि याकूब कुरैशी के बेटे इमरान के अल फहीम मीटेक्स प्लांट में अवैध रूप से मीट प्रोसेसिंग यूनिट चलाए जाने के मामले में याकूब कुरैशी उनकी पत्नी संजीदा, बेटे इमरान और फिरोज पर गंभीर धाराओं में मुकद्दमे दर्ज हैं. वो फरार हैं.


Ballia: न अस्पताल पहुंचाने को एंबुलेंस मिला न शव ले जाने को वाहन, ठेले पर पत्नी को ले गया बुजुर्ग, अब डिप्टी CM ने दिए ये आदेश


किसपर हो सकती है कार्रवाई
ऐसे में अवैध रूप से चल रहे इस हॉस्पिटल पर भी एक्शन हो सकता है. इसलिए चर्चा है कि इसपर प्रबंधक ने दो दिन पहले ताला डाल दिया. उधर स्वास्थ्य विभाग को नोटिस का जवाब नहीं मिला तो उन्होंने बुधवार को इसे सील करा दिया. सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे माई सिटी हॉस्पिटल में लापरवाही के लिए जांच टीम गठित कर दी है. जांच में दोषी पाए गए रजिस्ट्रेशन विभाग के लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. 


पहले भी हुई कार्रवाई
बता दें कि इससे पहले भी बीएसपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे इमरान कुरैशी के मीट प्लांट पर मिले अवैध मीट को नष्ट करने की कार्रवाई हुई थी. पहले फेज में 6 टन मीट को नष्ट किया गया था. जेसीबी के माध्यम से मीट प्लांट के भीतर ही गहरा गड्ढा खोदकर इस मीट को नष्ट किया था.


ये भी पढ़ें-


शिवपाल यादव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- समय व्यर्थ नहीं करना...