Kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एबीपी गंगा ने जब उनसे शिवपाल यादव पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, आपको समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए. आज सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुझे बताया है कि बीजेपी लोकतंत्र की सीरियल किलर है. वोट कैसे लूटना है ये बीजेपी को मालूम है. 


BJP से साफ सुथरे चुनाव की उम्मीद नहीं- अखिलेश
अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, पंचायत चुनाव में क्या हुआ ये सभी को मालूम है. फर्रुखाबाद के प्रत्याशी यहां बैठे हैं उनके साथ क्या हुआ आपको मालूम है? कार्यकर्ता साफ सुथरे चुनाव की बात कह रहे हैं लेकिन बीजेपी से साफ सुथरे चुनाव की उम्मीद नहीं की जा सकती.


Etawah News: शिवपाल यादव के पुराने साथी का बड़ा बयान, प्रसपा मुखिया के BJP में शामिल होने को लेकर कही ये बात


लॉकर की लूट हो रही-अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा, वैसे तो ब्याज की लूट हो रही है लेकिन अभी पता चला कि कानपुर में लॉकर की लूट हो रही है. हम अपील कर रहे हैं कि जनता अपना लॉकर चेक कर लें. अगर ऐसा हो रहा होगा तो हर जिले में बैंक में लूट हो सकती है. गाजियाबाद में ऐसा हुआ था. लॉकर से सामान की जांच कर लें.  


महंगाई-भ्रष्टाचार बढ़ रहा-अखिलेश
अखिलेश ने कहा, टोपी पर सवाल उठाने वाले लोग आज खुद टोपी पहने हैं. पेट्रोल-डीजल के महंगाई की बात चुनाव से पहले ही सभी को पता थी. बेरोजगारी बढ़ी है और नौजवान निराश होकर आत्महत्या कर रहे हैं. महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, पत्रकार साथी आप भी सुरक्षित नहीं हैं, हो सकता है कि आपको भी जेल में डाल दिया जाए.


Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा से पहले व्यवस्थाओं पर दिया जा रहा विशेष ध्यान, राज्यपाल ने भी दिए कई अहम सुझाव