Hamirpur Murder News: हमीरपुर (Hamirpur) में बीते 18 अगस्त को फिरौती के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मुठभेड़ के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि चार आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया. हत्या का यह मामला मझगवां थाना क्षेत्र के गौहानी गांव का है. यहां राठ कस्बे का रहने वाला 19 वर्षीय युवक सर्वेश जिसका बीते 18 अगस्त को अपहरण हुआ था और तीन लाख की फिरौती की डिमांड की गई थी.


हत्या में 8 आरोपी शामिल


फिरौती नहीं मिलने पर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी. परिजनों ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो हत्या के मामले में आठ आरोपी शामिल थे. पुलिस ने आज मुठभेड़ के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है और तीन फरार हैं.


4 आरोपी गिरफ्तार 4 फरार


एसपी अनूप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मझगवां थाना क्षेत्र में गौहानी गांव पड़ता है. यहां पर एक लड़का जिसका नाम सर्वेश था इसकी हत्या इसके साथियों ने कर दी थी. उनके द्वारा तीन लाख रुपए की डिमांड की जा रही थी जिसमें चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इसमें जब विवेचना की गई तो चार आरोपी और शामिल पाये गये. उन 8 आरोपियों में से 4 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. पुलिस ने उन्हें मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. साथ ही दो तमंचे इनसे बरामद किए गए. वैधानिक कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो मृतक युवक था उसका भी आपराधिक इतिहास था और उसकी हत्या उसी के साथियों ने की. इन सभी का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है लूट और चोरी के इन पर मुकदमे हैं.


Fatehpur: फतेहपुर में यमुना नदी के उफान पर आने से मची तबाही, हजारों बीघा खेत पानी में डूबे, घर छोड़ने को मजबूर ग्रामीण


Basti News: भाई अपने सिपाही भाई पर लगाया जबरदस्ती घर में घूस कर लूट का ओरोप, संपत्ति विवाद का मामला