UP News: महंगाई की मार झेल रही आम जनता को सोमवार से एक और झटका लग सकता है. उत्तर प्रदेश में सोमवार से दुध से बने प्रोडक्ट (Milk Product) और कुछ अन्य चीजों के दाम में बढ़ोतरी होगी. ये बढ़ोतरी 18 जुलाई से दुग्ध प्रोडक्टों पर लग रहे जीएसटी (GST) के कारण होगी. इसके कारण दही (Curd), पनीर (Paneer), शहद (Honey) और लस्सी (Lassi) के दाम बढ़ जाएंगे. इन सभी दुध के प्रोडक्टों पर पांच फीसदी जीएसटी लगा दी गई है. 


दुध से बने प्रोडक्टों के बढ़ेंगे दाम
लखनऊ में सोमवार से दुध प्रोडक्टों में बढ़ोतरी के बाद बाजार में मिलने वाले पैकेट बंद दुध से बने सामान महंगे हो जाएंगे. अगर बाजार में मिलने वाले पैकेट बंद दही की बात करें तो 200 ग्राम पैकेट वाले दही की कीमत 20 रुपए से बढ़कर 21 रुपए, 400 ग्राम पैकेट की दही की कीमत 30 रुपए से 31.50 रुपए हो जाएगी. वहीं 200 ग्राम पैकेट वाले पनीर की कीमत अब 80 रुपए के बदले 84 रुपए हो जाएगी. अगर लस्सी की बात करें तो 20 रुपए वाली पैकेट बंद लस्सी अब 21 रुपए की मिलेगी. 


इनकी कीमतें बढ़ी
इसके अलावा एक किलो शहद की कीमत अब 450 रुपए के जगह 472 रुपए हो जाएगी. जबकि आधा किलो शहद के दाम अब 240 रुपए से बढ़कर 262 रुपए हो जाएगी. वहीं 250 ग्राम शहद की कीमत 120 रुपए से बढ़कर 126 रुपए हो जाएगी. अब 10 किलो वाला पैकेट बंद आटा 400 रुपए के बदले 420 रुपए हो जाएगा, तो पांच किलो वाला पैकेट बंद आटा अब दो सौ रुपए के जगह 210 रुपए का मिलेगा. 


जीएसटी में बढ़ोतरी के कारण निजी अस्पताल में पांच हजार रुपए से ज्यादा के किराए वाले कमरे पर अब पांच फीसदी जीएसटी लगेगा. हालांकि ये जीएसटी केवल गैर आईसीयू कमरों पर ही लगेगा. बता दें कि पांच हजार रुपए से कम के कमरे पर जीएसटी नहीं लगाया गया है. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: सपा के साथ गठबंधन टूटने के सवाल पर फिर बोले ओपी राजभर, कहा- अखिलेश मना करेंगे तो देखेंगे