UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने  राजभर ने वहां रासपा नेता शशि प्रताप सिंह के आरोपो पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम काम पर विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के लोग यहां से जिला पंचायत जीते और अब दिल्ली के पार्लियामेंट में अपनी पार्टी को पहुंचाने का जुगाड़ बना रहे हैं. शशिप्रताप द्वारा परिवारवाद का आरोप लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि गरीबों के इलाज से लेकर प्रदेश को चार भागों में बांटा जाए हम हर मुद्दे पर डटे हुए हैं. हम लोग लड़ाई में सबसे आगे हैं.


राष्ट्रपति चुनाव पर राजभर ने कही ये बातें


राष्ट्रपति के चुनाव पर बोलते हुए राजभर ने कहा कि सपा ने प्रेसवार्ता किया तो हमे नहीं बुलाया गया. राजभर ने आजमगढ़ उपचुनाव पर बोलते हुए कहा कि हमने वहां काम किया है अगर अखिलेश यादव वहां आते तो हम चुनाव जीत जाते. उन्होंने आगे कहा कि एसी से निकलकर नॉनएसी में भी काम करने की जरूरत है ऐसा उनका बोलना अखिलेश यादव को बुरा लगा और इसलिए उन्हें नहीं बुलाया गया. राजभर ने बताया कि सीएम योगी उन्हें बलाये और कहा कि आप पिछड़े दलितों को लेकर चलते हैं इसलिए समर्थन कीजिये, तो राजभर ने समर्थन कर दिया.


कहा अखिलेश गठबंधन से मना करेंगे तो देखेंगे


उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को मुलायम सिंह की पत्नी के देहांत के कारण प्रेसवार्ता टाल दिया गया. उसके बाद अमित शाह ने उन्हें कॉल किया तो राजभर वहां चले गय. इसका खुलासा उन्होंने 15 जुलाई को किया. राजभर के अनुसार उसके सहयोगी दल उनसे वोट ही नहीं मांग रहे, लेकिन जो मांग रहे हैं उन्हें समर्थन भी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो आज भी समाजवादी पार्टी के साथ हैं. साथ ही ये भी कहा कि अगर अखिलेश यादव को वोट की जरूरत ही नहीं है तो वो क्या करें. उन्होंने अखिलेश यादव जब गठबंधन से मना कर देंगे तो देखने की बात कही.


सुभासपा की वाराणसी मंडल की बैठक


लग्जरी गाड़ी वापस मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं बराबर लग्जरी गाड़ी से चलता हूँ और यह सब फालतू बात है. शशिप्रताप के साथ अधिकतर विधायक है इस बात पर उन्होंने कहा कि ओपी राजभर ने सुभासपा को सींचा है. आज देश के पीएम मोदी को सुभासपा की जरूरत है और अखिलेश यादव को भी जरूरत है. ऐसे में साफ है कि सुभासपा देश की राजनीति में आ गयी है. महबूबा मुफ्ती और अमित शाह की फोटो को लेकर उन्होंने कहा कि आपने तस्वीरें देखी है. बसपा और सपा के साथ हुए चुनाव लड़ने पर राजभर ने कहा कि राजनीति में सब कुछ सम्भव है. यूपी और देश की सत्ता में जो भी जाना चाहेगा उसे सुभासपा की जरूरत पड़ेगी. सुभासपा की कल वाराणसी मंडल की समीक्षा बैठक है जिसमें विधायकगण भी मौजूद रहेंगे.


Sultanpur News: सुल्तानपुर में महिला सिपाही ने पुलिस निरीक्षक पर लगाया रेप का आरोप, SHO का दावा- दर्ज कराया गया फर्जी मामला


Bundelkhand Expressway के उद्घाटन से पहले अखिलेश यादव का BJP सरकार पर निशाना, Video ट्वीट कर किया यह दावा