Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में में एक बार फिर से लिफ्ट में हादसा हुआ है जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आय है. यह मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 151 की जेपी अमन सोसायटी का है, जहां पर करीब 10-12 मिनट तक एक बुजुर्ग महिला सहित तीन लोग लिफ्ट में फंसे रहे. इस लिफ्ट में मां-बेटी और दादी फंसे रहे, इस दौरान लिफ्ट के अलार्म सिस्टम ने भी काम नहीं किया. हालांकि काफी देर के बाद इन तीनों को सकुशल निकाला गया.


इस लिफ्ट हादसे को लेकर बुजुर्ग महिला कुसुम त्यागी ने बताया कि वह तीन तारीख को लिफ्ट से जा रही थीं. उनके साथ उनकी बहू और पोती भी थीं, लेकिन लिफ्ट बीच में 15वीं मंजिल पर ही खराब हो गई. हम लोग बहुत घबरा गए, करीब 10-12 मिनट हम लोग उसी में बंद रहे. फिर नीचे से लोग आए और उन्होंने हमे बाहर निकाला.






बता दें कि नोएडा में ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में यह कोई पहला मामला सामने नहीं आया है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इन समस्याओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. लोग लाखों करोड़ों रुपये खर्च करके सपनों का घर लेते हैं और इसके बाद वह इस तरह की मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझते रहते हैं. 


इसके साथ ही इस मामले को लेकर एफएमजी जेपी अमन सोसायटी के एओए अध्यक्ष योगेश सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि सोसायटी में करीब 15,000 निवासी रहते हैं और हर दिन उन्हें लिफ्ट का सहारा लेना पड़ता है. हालांकि हर दिन किसी न किसी टावर में लिफ्ट बंद हो जाती हैं. इस दौरान लोग भी उसमें फंसे रह जाते हैं.


Gonda News: अवैध अतिक्रमण पर गरजा योगी सरकार का बुलडोजर, मकान और दुकान किए गए जमींदोज