Gonda Anti Encroachment: गोंडा जिले में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण को अभियान के तहत हटाया जा रहा है. जिलाधिकारी नेहा शर्मा अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त हैं. उन्होंने चारों तहसीलों में सरकारी जमीन से कब्जा हटाने का निर्देश दिया है. अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत शहर में नजूल की सरकारी भूमि से हुई. नजूल की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त कर दिया गया. अब सड़क के दोनों तरफ लोक निर्माण विभाग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है.


अब तक 40 दुकानों और मकानों पर चला बुलडोजर


कब्जाधारियों ने लोक निर्माण विभाग की जमीन पर मकान और दुकान बना रखे हैं. मकानों और दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई चल रही है. जिलाधिकारी नेहा शर्मा का कहना है कि अवैध कब्जे के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई जारी रहेगी. बनाए गए अवैध मकानों और दुकानों को जमींदोज कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत अब तक 40 से अधिक दुकानों और मकान को तोड़ा गया है. कार्रवाई से पहले अतिक्रमणकारियों को जिला प्रशासन की तरफ नोटिस थमाया गया था.


अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी सख्त


नोटिस मिलने के बाद अवैध कब्जा नहीं हटाया गया. इसलिए बुलडोजर की कार्रवाई को शुरू करना पड़ा है. नेहा शर्मा ने बताया कि सरकारी संपत्तियों पर अवैध अतिक्रमण की काफी दिनों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी. खासकर सड़क किनारे नजूल की बेशकीमती संपत्ति है. अतिक्रमणकारियों ने नजूल की जमीन पर निर्माण कर लिया था.


बुलडोजर की कार्रवाई से पहले अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी तहसीलों में आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का बुलडोजर चलता रहेगा. गोंडा लखनऊ राजमार्ग किनारे अवैध अतिक्रमणको भी हटाने का काम किया जा रहा है. लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध निर्माण किया गया है. 


Lok Sabha Elections 2024: चंद्रशेखर आजाद बिगाड़ देंगे बसपा का समीकरण? इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा तेज