Greater Noida Encounter News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट बिसरख पुलिस ने हैबतपुर गांव में सेल्समैन की हत्या के मामले में एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. बदमाश को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल बदमाश के कब्जे से बिना नम्बर प्लेट मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, खोखा और जिंदा कारतूस बरामद हुए. बदमाश पर दर्जन भर लूटपाट हत्या के मुक़दमे दर्ज है.


ग्रेटर नोएडा बिसरख पुलिस की गिरफ्त घायल बदमाश अतुल पुत्र विनोद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, एडिशनल डीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि शनिवार की रात तीन युवकों ने शराब नहीं देने पर सेल्समैन हरिओम नागर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सेल्समैन की हत्या के आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए हैं. जिसके बाद से आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी.


मुठभेड़ में आरोपी हुआ घायल
 पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर थाना बिसरख पुलिस चार मूर्ति के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बिना नम्बर प्लेट की पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया.चेकिंग के लिए पुलिस ने रोका बदमाश मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर एटीएस गोल चक्कर की ओर भागने लगा जिसका पीछा करने पर बदमाश मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस टीम पर अवैध असलहे से फायर करने लगा. पुलिस की जवाबी फायरिंग बदमाश अतुल पैर में गोली लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में में भर्ती कराया गया है.


आरोपी ने की थी सेल्समेन की हत्या
एडिशनल डीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि पूछताछ से पता चला है कि आरोपी अतुल और उसके साथी फाइनेंस की गाड़ियों की रिकवरी का काम करते है दिनांक 31 मार्च को जब वे फाइनेंस की गाड़ियों की रिकवरी के लिए घूम रहे थे, उसी दौरान वे शराब खरीदने के लिए नये हैबतपुर के ठेके पर गए, लेकिन सेल्समैन हरिओम नागर ने शराब देने से मना कर दिया. इस पर उन लोगों को गुस्सा आ गया और उन्होंने सेल्समेन को गोली मार दी थी. पुलिस फरार दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.


ये भी पढ़ें: बनारस के BLW ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, पुराना रिकार्ड तोड़ एक साल में बना दिए 475 रेल इंजन