IGL Gas Supply Stopped: ग्रेटर नोएडा की कई सोसाइटीज में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की गैस सप्लाई बंद हो गई है.  ग्रेटर नोएडा की कई सोसाइटीज में पिछले एक घंटे से गैस की स्पलाई में दिक्कत आ रही है. अगले आधे घंटे में सप्लाई शुरू होने की संभावना है. ग्रेटर नोएडा की फ्रेंच अपार्टमेंट और गौड़ सिटी समेत कई सोसाइटीज में गैस सप्लाई की दिक्कत है. सोसाइटीज में आईजीएल की गैस सप्लाई बंद होने की वजह सूरजपुर के पास मेन लाइन में दिक्कत बताई जा रही है.  


आईजीएल ने जारी किया बयान


इस बीच इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का बयान भी सामने आया है. आईजीएल ने कहा कि कुछ टेक्निकल फॉल्ट की वजह से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कुछ इलाकों में पीएनजी की स्पलाई कुछ देर के लिए प्रभावित हुई है. फॉल्ट क्या थी इसका पता लगा लिया गया है और ग्रेटर नोएडा के कुछ इलाकों में गैस सप्लाई शुरू भी कर दी गई है. एक घंटे के भीतर सभी लोकेशन पर सप्लाई पूरी तरह से शुरू हो जाएगी. कंपनी ने कहा कि इस वजह से ग्राहकों को जो परेशानी हुई है उसके लिए हम खेद जताते हैं.


Badaun News: 'चूहे की हत्या' केस में आ गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, दम घुटने से हुई थी मौत, अब क्या करेगी पुलिस?


CNG-PNG की कीमतों में आ सकती है नरमी


सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा पुराने क्षेत्रों से निकलने वाली प्राकृतिक गैस पर पांच साल के लिए मूल्य सीमा लागू की जा सकती है. सरकार द्वारा किरीट पारेख की अगुवाई में नियुक्त गैस मूल्य समीक्षा समिति ने इसकी सिफारिश की है. सीएनजी और पाइपलाइन से आने वाली रसोई गैस पीएनजी की कीमतों में नरमी लाने के लिए ऐसा किया जाएगा. योजना आयोग के पूर्व सदस्य किरीट एस पारेख की अध्यक्षता वाली समिति अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे रही है और इसे अगले कुछ दिनों में सरकार को सौंप दिया जाएगा. पेट्रोलियम मंत्रालय इन सिफारिशों की समीक्षा के बाद इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजेगा.