Rampur By-Election 2022: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रामपुर (Rampur) में कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली खान (Nawab Kazim Ali Khan) उर्फ नावेद मियां को पार्टी से छह साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. काजिम अली ने एक दिन पहले ही बीजेपी (BJP) के नेताओं से मुलाकात की थी और रामपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना (Akash Saxsena) के समर्थन का एलान किया था. जिसके बाद कांग्रेस (Congress) की तरफ से उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. कांग्रेस ने पहले ही यूपी उपचुनावों (UP By-Election 2022) को नहीं लड़ने का फैसला लिया है.

  


नवाब काजिम खान 6 साल के लिए सस्पेंड


कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी किए गए नोटिस में लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासनात्मक कमेटी के संज्ञान में ये आया है कि आपने रामपुर उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी का समर्थन किया है, आपका ये कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है. आपको तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है. नवाब काजिम खान ने एक दिन पहले ही बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात की थी, जिसके बाद काजिम अली ने सपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के समर्थन का एलान किया था.



आजम खान के विरोध में कही थी ये बात


कांग्रेस ने भले ही इन चुनावों से दूरी बनाई हुई थी लेकिन काजिम खान के इस आह्वान से बीजेपी प्रत्याशी को बढ़त मिलने की संभावना है. नवाब काजिम अली खान ने इससे पहले भी भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने की बात कही थी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि "मैं समझता हूं सब लोगों को उनका समर्थन करना चाहिए, आज उपचुनाव की परेशानी में जो हम लोग फंस गए हैं, वह आजम की वजह से है. आजम या उनके प्रत्याशी को समर्थन देने का मतलब और मुसीबत को अपने सिर पर लेना है. कोई वजह नहीं है कि उनके प्रत्याशी को मैं समर्थन दूं. उनकी छवि खराब है, पॉलिटिकल ग्राफ खराब है. वे जिसके कैंडिडेट हैं वह सब अपराधी हैं." 


ये भी पढ़ें- UP By-Election: 'जो जिस भाषा में समझेगा, उसको उस भाषा में समझाने का काम भी करेंगे', सीएम योगी ने क्यों दिया ये बयान?