Balrampur News: यूपी के बलरामपुर में पानी के लिए दो सगे भाइयों को गोली मारने वाले ग्राम प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार प्रधान के पास से पुलिस ने अवैध देशी असलहा और कारतूस बरामद किया है. थाना देहात के ग्राम इमलिया में घटित इस घटना में राजकुमार नाम के युवक की मौत हो गई थी जबकि शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था.


पुलिस ने किया ग्राम प्रधान को गिरफ्तार
पूरा मामला 8 जून 2022 के इमलिया गांव का है, यहां के प्रधान सुनील बाबा द्वारा सरकारी नलकूप से पानी लेने और जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों राजकुमार और शिवकुमार को गोली मार दी थी. इस घटना में राजकुमार को पेट में गोली लगी थी जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी जबकि उसके भाई शिवकुमार को हाथ में गोली लगी थी और उन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी.


घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सुनील बाबा, सुखराम और बुधराम पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी सुनील बाबा को फुलवरिया बाईपास के निकट से गिरफ्तार कर किया. पुलिस के मुताबिक उसके पास से 32 बोर का एक अवैध देसी तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.


पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने बताया कि घटना के कुछ दिनों के भीतर ही कोतवाली देहात की पुलिस ने सीओ सिटी वरुण मिश्रा के नेतृत्व में बेहतर काम करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है.


यह भी पढ़ें:


Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, में आज क्या है पेट्रोल डीजल के दाम, जानें यहां


UP में हिंसा और पथराव को लेकर मंत्री राकेश सचान का बड़ा बयान, कानून व्यवस्था को लेकर भी कही ये बात