Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर की रामगढ़ झील में अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां लेक क्वीन क्रूज पर गोरखपुर के लोगों ने योग और सूर्य नमस्कार किया. यूपी में पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ, जहां क्रूज पर शहर के लोगों ने योग किया है. क्रूज पर योग और सूर्य नमस्कार करना ही लोगों को सुखद अहसास कराने वाला रहा. इसे लेकर लोग काफ़ी उत्साहित भी दिखाई दिए. 


रविवार को रामगढ़ झील में लेक क्वीन क्रूज पर गोल्ड जिम की ओर से योग और सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. शहर के लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया. रामगढ़ताल के लेक क्वीन क्रूज पर योग का अद्भुत नजारा लोगों के दिल को छू गया. रामगढ़ झील के पास टहलने के लिए आए लोगों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया. 


क्रूज पर लोगों ने किया सूर्य नमस्कार
योग गुरु योगेश मिश्रा ने योग कार्यक्रम का प्रारंभ हास्य योग से किया, इसके बाद सूर्य नमस्कार और योग क्रिया के बाद विराम हुआ. योगगुरू ने कहा, क्रूज पर योग कार्यक्रम ने लोगों का काफी उत्साहित किया है. वे अधिक से अधिक लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का प्रयास करते हैं. हर किसी को खुद को फिट रखने के लिए योग करना चाहिए. यही वजह है कि वे कुछ अलग सोच के साथ लोगों का ध्यान योग के प्रति आकर्षित करने के लिए कुछ अलग करने का प्रयास करते हैं. 


इस कार्यक्रम के संचालक बालमुकुंद अग्रवाल व नेहा अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. इस योग कार्यक्रम में क्रूज के निदेशक राजकुमार राय, अनुराग धर दुबे, पंकज भगत ने भी इस योग कार्यक्रम को लेकर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन के लिए क्रूज हमेशा ही उपलब्ध रहेगा. इस दौरान गोल्ड जिम से जुड़े तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे.


सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट
गोरखपुर के रामगढ़ झील में क्रूज चलना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. इसे उन्होंने जमीनी हकीकत में बदलने के संकल्प को पूरा कर पूर्वी यूपी के लोगों को एक उपहार भी दिया. बीते साल 15 दिसम्बर को उन्होंने इसका उद्घाटन किया. इसके बाद से ही क्रूज में सफर और रामगढ़ झील का नजारा लेना एक सपने को हकीकत में बदलने जैसा हो गया. क्योंकि इसके पहले लोगों को इस तरह क्रूज पर घूमने का आनंद लेने के लिए गोवा और मुम्बई जाना पड़ता था. आज पूर्वी यूपी के लोगों के लिए रामगढ़ झील सौगात और यहां की पहचान बन गई है. 


Rajya Sabha Elections 2024: राज्यसभा चुनाव में वोटिंग से पहले राजा भैया पर ओपी राभजर ने किया बड़ा दावा, बताया किसको करेंगे वोट