Maharaji Devi Profile: उत्तर प्रदेश में मंगलवार 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा दावा कर प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है. राजभर ने कहा कि अमेठी से सपा विधायक महाराजी देवी एनडीए के पक्ष में वोट करेंगी. यही नहीं उन्होंने कहा कि कई विधायक उधर से इधर आने को तैयार बैठे हैं. 


ओम प्रकाश राजभर के इस दावे से सपा खेमे में हलचल मच गई है. सुभासपा प्रमुख ने कहा विपक्ष के कई नेता उधर से इधर आ रहे हैं लेकिन, हम संख्या नहीं बताएंगे. हम उन्हें तोड़ नहीं रहे हैं बल्कि वो स्वेच्छा से आ रहे हैं. हालांकि उन्होंने सपा विधायक महाराजी देवी का नाम ज़रूर लिया है. आईए आपको बताते हैं कि महाराजी देवी कौन हैं, जो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को झटका दे सकती है. 


कौन हैं सपा विधायक महाराजी देवी?
दरअसल महाराजी देवी समाजवादी पार्टी के पूर्व कद्दावर नेता गायत्री प्रजापति की पत्नी है. गायत्री प्रजापति इन दिनों नाबालिग से गैंगरेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. इसके अलावा उनके खिलाफ खनन घोटाले के आरोप की जांच चल रही है. यूपी विधानसभा चुनाव में सपा उन्हें हाई प्रोफ़ाइल सीट अमेठी से चुनाव मैदान में उतारा था, जिस पर उन्होंने बीजेपी के संजय सिंह को मात दी थी. गांधी परिवार के गढ़ में इस सीट पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी. 


गायत्री प्रजापति समाजवादी पार्टी के इकलौते ऐसे नेता थे जिन्होंने साल 2012 में कांग्रेस के गढ़ अमेठी में पहली बार सपा का खाता खोला था, इसके बाद वो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफी करीब आ गए थे. यही नहीं अखिलेश यादव ने उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया था. उनके जेल जाने के बाद 2022 में जब अखिलेश यादव ने महाराजी देवी पर दांव चला तो बीजेपी ने इसकी आलोचना भी की थी, लेकिन महाराजी देवी ने एक बार फिर इस सीट पर अपनी जीत दर्ज कर तमाम विरोधियों के मुंह बंद कर दिए. 


UP Politics: अखिलेश की सियासी जमीन पर सीएम मोहन यादव उगाएंगे बीजेपी की फसल, यादव महाकुंभ के लिए आएंगे लखनऊ