उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) के जन्‍मदिन पर बधाइयों का तांता लगा हुआ था. रविवार यानी कल 5 जून को सीएम का जन्मदिन था. इस अवसर पर विश्‍व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) होने के नाते सभी लोगों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्‍प भी लिया. विश्‍व पर्यावरण दिवस के दिन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी 50 वर्ष के हो गए हैं. उनके 50वें जन्‍मदिन पर गोरखपुर के सांसद (Gorakhpur) और फिल्‍म अभिनेता रविकिशन शुक्‍ला ने पौधरोपण किया. इस दौरान उन्‍होंने बच्‍चों को मिठाई खिलाकर उनके साथ जन्‍मदिन की ख‍ुशियां भी बांटी.


सांसद ने की शिव पूजा
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के जन्‍मदिन पर गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रविकिशन शुक्ला ने गोरखपुर के महादेव झारखण्डी मंदिर में भगवान शिव की पूजा की और आंवला का  पौधा लगाया. इस दौरान सांसद ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. सांसद ने सभी को पर्यावरण दिवस की भी शुभकामनाएं भी दी.


Uttarkashi Bus Accident: पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का किया एलान


क्या कहा रविकिशन ने
इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा , सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का लगातार ऐतिहासिक विकास हो रहा है. विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं. किसान, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे सभी का जीवन स्तर सुधर रहा है. प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है. हम सौभाग्यशाली हैं, जो हमें इनका मार्गदर्शन मिला. आप के जन्मदिन के अवसर पर यही प्रार्थना करते हैं कि आप दीर्घायु और स्वस्थ हों. आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन सदैव हम सभी को मिलता रहे.


प्रदेश प्रगति की नई ऊंचाइयों पर-सांसद
सांसद ने कहा, आज उत्तर प्रदेश सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है. लोगों के लिए जनहितैषी शासन सुनिश्चित किया जा रहा है. इस अवसर पर मनोनीत पार्षद रणविजय सिंह जुगनू , सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह, जय यदुवंशी, सांसद पीआरओ पवन दुबे सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.


Uttarkashi Bus Accident Live: बस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, उत्तरकाशी के लिए रवाना हुए एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान