Uttarkashi Bus Accident Live: बस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, उत्तरकाशी के लिए रवाना हुए एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान

Uttarkashi Bus Accident Latest Updates: यमुना घाटी में यात्रियों की बस खाई में गिरने से अबतक 25 लोगों की मौत हो गई है. सूत्रों के अनुसार, अभी मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.

ABP Live Last Updated: 05 Jun 2022 10:48 PM

बैकग्राउंड

Uttarkashi Bus Accident: यमुना घाटी में यात्रियों की बस खाई में गिरने से अबतक 25 लोगों की मौत हो गई है. सूत्रों के अनुसार, अभी मौतों का आंकड़ा और बढ़...More

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर जताया दुख

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, 'उत्तराखंड में श्रद्धालुओं से भरी बस के खाई में गिरने से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'