Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में फॉर्च्यूनर कार चोरी की एक वारदात ने कार मालिक के साथ पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं. क्‍योंकि ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. चोरी की घटना में को लेडी गैंग द्वारा अंजाम देने का शक है. सीसीटीवी फुटेज में ट्रैकसूट, हुड और मास्‍क पहने एक युवती आते हुए दिखाई दे रही है. काला, सफेद और ऑरेंज रंग के ट्रैक सूट पहने लड़की के दाहिने हाथ में एक बैग भी है. आशंका जताई जा रही है कि उसमे लैपटॉप है.


थीफ गर्ल ने पहले कार का स्टेयरिंग की ओर का शीशा काट दिया और उसके बाद अंदर स्‍टेयरिंग सीट पर बैठ गई. इस दौरान कार की लाइट तीन बार जली, लेकिन कार का सेंसर और आवाज नहीं आई. रात के 12 बजकर 47 मिनट पैदल आई थीफ गर्ल ने 8वें मिनट में सॉफ्टवेयर हैक कर फॉर्च्यूनर के साफ्टवेयर को अनलॉक करने में सफलता पा ली और कार ले उड़ी. 


गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के विवेकपुरम में 17 दिसंबर की रात यह वारदात हुई. लखनऊ के जानकीपुरम के रहने वाले बिजनेसमैन हिमांशु सिंह की विवेकपुरम में ससुराल है. उनके ससुर डॉ. डीके राय रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के देवरिया बाईपास रोड पर न्यू शिवाय हॉस्पिटल चलाते हैं. उन्होंने बताया कि उनके दामाद हिमांशु सिंह फॉर्च्यूनर से आए थे. 17 दिसंबर की रात में विवेक पुरम स्थित उनके आवास के बाहर से उनके दामाद हिमांशु सिंह की फॉर्च्यूनर चोरी हो गई. 


वहीं 18 दिसंबर की सुबह उन लोगों को फॉर्च्यूनर चोरी होने की जानकारी हुई तो उन्होंने रामगढ़ थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस के साथ-साथ आसपास के लोगों ने भी अपने-अपने घरों के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा तो उनके होश उड़ गए.


युवती के हाथ में लैपटॉप बैग भी दिखा


सीसीटीवी फुटेज में ट्रैकसूट पहनी एक लड़की कार का स्टेरिंग की तरफ का शीशा काटकर दरवाजा खोलकर स्टेरिंग सीट पर बैठी. सीसीटीवी फुटेज में आते हुए युवती के हाथ में लैपटॉप बैग भी दिख रहा है. यह घटना आधी रात को 12:00 बजे के बाद की है. घर में सभी लोग सो रहे थे और रात 12:47 पर काले और चमकीले रंग का ट्रैक सूट और हूडी पहने युवती पैदल पहुंची. युवती ने दाहिने हाथ में बैग थाम रखा था, जिसमें लैपटॉप होने की संभावना जताई जा रही है. उसने फॉर्च्यूनर के पास पहुंचकर कुछ देर तक वेट किया. 


गाड़ी का सेंसर नहीं चला


इसके बाद चालक सीट की तरफ लगे शीशे को काटकर दरवाजा खोल लिया और अंदर बैठ गई. इस दौरान कार की लाइट तीन बार जली, लेकिन अलार्म (सेंसर) नहीं बजा. चौथी बार में उसने कर को स्टार्ट किया और आठवें मिनट के अंदर फॉर्च्यूनर लेकर उड़ गई. आशंका जताई जा रही है कि हरियाणा की रहने वाली मां बेटी जो बिहार में रहकर कर चोरी करने का गैंग चलाती हैं, उसी गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस की एक टीम भी सुराग मिलने पर बिहार भेजी गई है.


पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज किए कलेक्‍ट


इस घटना के संबंध में गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने बताया कि जनपद गोरखपुर दो थाना क्षेत्रों में कुछ चार पहिया वाहन चोरी हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज कलेक्‍ट किए गए हैं, सर्विलांस के माध्‍यम से पता लगाया जा रहा है कि इन घटनाओं के पीछे कौन लोग हैं. जो इस तरह की चोरियां रात के समय कर रहे हैं. रात के समय गश्‍त बढ़ाई गई है. प्रथम दृ‍ष्‍टया ये पता चल रहा है कि बिहार की ओर से ये लोग आए हैं और गाडि़यों का ले जाना प्रतीत हो रहा है. घटना का खुलासा नहीं होने तक किसने गाड़ी चुराई है, इस तरह का कमेंट करना उचित नहीं है.


Ghaziabad Corona Case: नए साल से पहले पैर पसार रहा कोरोना, अलर्ट मोड पर सभी अस्पताल, CMO ने लोगों से की ये अपील