Gorakhpur News: मोदी सरकार के खिलाफ विरोधी दलों की एकजुटता को लेकर पटना में 23 जून के एक बड़ी बैठक बुलाई गई है, जिसे लेकर गोरखपुर (Gorakhpur) से बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये सब वो लोग है जिनके ऊपर केस हैं, ईडी (ED) है और तमाम तरह के आरोप हैं, लेकिन देश की जनता पीएम मोदी (Narendra Modi) के साथ है, जीतेंगे तो पीएम मोदी ही. यह लोग आ जाएं, पाकिस्तान (Pakistan) से भी पार्टी ले आएं, चाइना (China) से भी एक पार्टी ले आएं, लेकिन पीएम मोदी को हरा नहीं पाएंगे. 


रवि किशन ने कहा देश को आगे बढ़ाने वाले पीएम मोदी जैसे साधक, निस्वार्थ, देशभक्त प्रधानमंत्री मिले नहीं है. वैसे भी इनके पास नेता कौन है, इनके पास चेहरा कौन है? यह पहले आपस में तय करें की इनका प्रधानमंत्री चेहरा कौन होगा. 


सीएम योगी की जमकर तारीफ की


सीएम योगी साथ गोरखनाथ मंदिर परिसर में योग करने के बाद रवि किशन ने कहा कि महाराज जी की बॉडी बहुत फ्लेक्सिबल है. हम 1-2 आसन में फंस गए लेकिन मुख्यमंत्री कहीं नहीं फंसे. उन्होंने बहुत शानदार तरीके से आसन किये है. उनका शरीर बहुत फ्लैक्सिबल है इसीलिए उनकी उम्र पता नहीं चलता. वैसे भी उनकी उम्र कम है और वो अपनी उम्र से भी कम लगते हैं. मुख्यमंत्री योग साधना में बहुत आगे निकल चुके हैं, बहुत बड़े साधक हैं.


रवि किशन ने कहा कि मेरी बॉडी जिम और योग दोनों की है. आज कुछ आसन ऐसे कराए गए जिनके लिए पूरा शरीर लचीला चाहिए, क्योंकि हमने डांस करना छोड़ दिया है, वैसे आसन डांसर ही कर सकता है. बीजेपी सांसद ने कहा पीएम मोदी के शासनकाल को 9 साल पूरे हो गए हैं और पूरे विश्व के 200 देशों में अंतरराष्ट्रीय योगा डे मनाया गाय है. पीएम मोदी ने आज अमेरिका से भाषण दिया, वहां के टाइम के हिसाब से वह योग करेंगे. हम विश्व गुरु बनने जा रहे हैं. विश्व उनको न्योता दे रहा है, विश्व की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका है और वहां से उन्हें न्योता आता है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: सपा-कांग्रेस गठबंधन की खबरों पर जितिन प्रसाद का निशाना, कहा- 'पहले भी सबने इसका हश्र देखा'