International Yoga Day 2023: विश्व योग दिवस के मौके पर आज लोक निर्माण मंत्री और जिले के प्रभारी जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) बाराबंकी (Barabanki) पहुंचे, जहां उन्होंने जिले भर में पांच लाख से ज्यादा लोगों के साथ योग किया और योग के जरिए निरोग रहने का संकल्प लिया. इस मौके पर जितिन प्रसाद ने सपा पर जोरदार हमला बोला और कहा कि समाजवादियों (Samajwadi Party) को भी योग करना चाहिए, उनके लिये योग करना ज्यादा जरूरी है. साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर सपा और कांग्रेस (Congress) गठबंधन के कयासों पर कहा कि इससे बीजेपी (BJP) को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. पहले हुए गठबंधनों का क्या हश्र हुआ, ये सब देख चुके हैं.


जितिन प्रसाद ने कहा कि यूपी में पहले भी कई पार्टियों के गठबंधन हो चुके हैं. उन गठबंधनों का क्या हश्र हुआ, सभी ने उसको देखा है. भारतीय जनता पार्टी की एकतरफा जीत हुई. उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति देश की जनता की आस्था, समर्थन और सहयोग है. देश उसी दिशा में अब आगे बढ़ चुका है. इसलिए किसी तरह का गठबंधन यूपी में काम नहीं करेगा. जनता एक बार फिर भाजपा को अपना समर्थन देने जा रही है.


योगा डे पर दिया खास संदेश


योग दिवस पर सरकार के कार्यक्रम को लेकर जितिन प्रसाद ने कहा कि योग राजनीति से उठकर है. हम लोगों के पास भी काफी चिंताएं और मानसिक रूप से तनाव रहता है. योग करने से हमें काम करने के लिये और ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा कि चुनाव में गर्मी, सर्दी और बारिश नहीं देखी जाती. ऐसे में नेताओं को योग जरूर करना चाहिये. उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही देन है कि आज यूएन तक में योग को मान्यता दी गई है. हमें गर्व है कि आज पीएम मोदी की वजह से योग का ढंका का पूरे विश्व में बज रहा है. शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही योग मानसिक तनाव को भी दूर करता है. इसलिए इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार होना चाहिए. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: BSP की बैठक खत्म, जनाधार बढ़ाने और संगठन को नई धार देने पर होगा फोकस, बनी रणनीति