Lok Sabha Election 2024: यूपी के गोरखपुर में एक जून को मतदान होना है. ऐसे में प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी क्रम में गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने बुधवार को कचहरी सहित कई जगहों पर जनसंपर्क किया. इसके साथ ही सांसद ने अधिवक्ताओं से जीत के लिए समर्थन मांगा. उत्तर प्रदेश आज उत्तम प्रदेश बना है. सीएम योगी के नेतृत्व में आज यहां कानून का राज है. आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है. व्यापारियों के साथ बहन-बेटियां सुरक्षित महसूस कर रही हैं.


 गोरखपुर के सांसद रवि किशन बुधवार को कलेक्ट्रेट कचहरी पहुंचे. यहां पर उन्होंने अधिवक्ताओं के बीच जनसंपर्क किया और उनसे वोट अपील की. उन्होंने कहा कि यहां की जनता की सेवा उनका पहला कर्तव्य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर के विकास में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है. उन्होंने जब भी यहां के विकास के लिए कुछ मांगा, वो मिला है. वे इसके लिए उनके और शीर्ष नेतृत्व के सदैव आभारी रहेंगे.आज देश विश्व कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.आज सभी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है. 


 '4 जून को होगा नए भारत का उदय'
सांसद रवि किशन ने कहा कि भाजपा का कोई भी प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहा है. ये देश का चुनाव है. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. देश की जनता ने पांच चरण के मतदान में लोकतंत्र के उत्सव में खूब भागीदारी सुनिश्चित की है. नेता से लेकर अभिनेता-अभिनेत्री तक बूथ पर पहुंचकर मतदान किए हैं. हर उम्र-वर्ग के लोगों में मतदान के लिए उत्साह दिखाई दिया है. पांचवें चरण के बाद छठवें और सातवें चरण में भी जनता घर से मतदान केंद्र तक पहुंचेगी और वोट करेगी. एक जून को मतदान के बाद 4 जून को नए भारत का उदय होगा.


ये भी पढ़ें: राहुल गांधी और वरुण गांधी में बेहतर कौन? मेनका गांधी ने दिया चौंकाने वाला जवाब