Rahul Gandhi Vs Varun Gandhi: सुल्तानपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद और मौजूदा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी ने अपने भतीजे राहुल गांधी और बेटे वरुण गांधी के बीच तुलना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सबके अपने-अपने रास्ते हैं, अपनी-अपनी किस्मत है. अगर काबिलियत है तो सब अपना रास्ता ढूंढेंगे.' उन्होंने कि मैं कभी एक दूसरे की काबिलियत पर कभी नहीं बोलती. सबकी अपने-अपने रास्ते और तरीके हैं.


बीजेपी सांसद ने कहा 'मौका क्षमता पर निर्भर करता है, जिसके पास क्षमता है वह अपना रास्ता बना लेगा. यह गलत धारणा है कि पार्टियां सांसद चलाते हैं, हमारी पार्टी में करोड़ों लोग हैं जो इसे चलाते हैं और सांसद सिर्फ 300-400 हैं, क्या हमें नहीं लगता कि बाकी लोग नेता हैं?'


राहुल गांधी और वरुण गांधी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा 'हर किसी की अपनी राह और किस्मत होती है... मैं कभी किसी की क्षमता के बारे में नहीं बोलती.'



'राहुल गांधी महापुरुष हैं, वो कुछ भी कह सकते हैं...' पूर्व कांग्रेस नेता का बयान