उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बच्चों की मौत मामले के बाद चर्चा में आए डॉक्टर कफील को बर्खास्त कर दिया गया है. कफील पिछले चार से निलंबित थे. जिले के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के बाद से डॉक्टर कफील को निलंबित किया गया था.  वहीं अब उन्हें मेडिकल कॉलेज से बर्खास्त कर दिया गया है. 


4 साल पहले हुए थे निलंबित
इससे पहले हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डॉक्टर कफील खान को दूसरी बार निलंबित करने संबंधी आदेश पर रोक लगाई थी. डॉक्टर कफील को 31 जुलाई, 2019 को एक बार फिर इस आरोप पर निलंबित किया गया था कि उन्होंने बहराइच जिला अस्पताल में मरीजों का जबरदस्ती इलाज किया और सरकार की नीतियों की आलोचना की. यह दूसरी बार था जब डॉक्टर कफील को राज्य सरकार द्वारा निलंबित किया गया, जबकि गोरखपुर (Gorakhpur) के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अगस्त, 2017 की घटना के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था. इस घटना में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से 60 बच्चों की मृत्यु हो गई थी.


देशभर में हुई थी चर्चा
डॉक्टर कफील को 22 अगस्त 2017 को निलंबित किया गया था. लेकिन निलंबन को चुनौती देने वाली याचिका दायर किए जाने तक जांच की कार्यवाही पूरी नहीं हुई थी. अदालत ने सात मार्च, 2019 को सरकार को तीन महीने के भीतर जांच पूरी करने का निर्देश देकर याचिका का निपटारा कर दिया था. चार साल के बाद अब उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है. निलंबन के बाद डॉक्टर कफील देशभर में चर्चाओं में आ गए थे. ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई बच्चों की मौत के बाद उन्हें निलंबित किया गया था. 


ये भी पढ़ें


Braj Raj Utsav & Hunar Haat: मथुरा में सीएम Yogi Adityanath ने साधु-संतों के साथ प्रसाद ग्रहण किया, परोसा गया गुलाब जामुन, हलवा


UP News: योगी सरकार ने दी ‘मातृभूमि योजना’ को मंजूरी , जानें क्या हैं इसके फायदे