लोक आस्था के महापर्व छठ पर आम जन के साथ ही सेलिब्रेटीज ने भी छठी मैय्या की पूजा-अराधना में कोई कमी नहीं छोड़ी. जैसे भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी को ही ले लें. रानी ने सोलह-श्रृंगार करके छठी मैय्या की पूजा की और प्रार्थना की कि मां सभी की मनोकामनाएं पूरी करें.




चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व का समापन आज सुबह सूर्य देवता को अर्घ्य देने के साथ हो गया. कल संध्या अर्घ्य देने के बाद आज सुबह व्रतियों ने उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया और पूजा खत्म की. इसके बाद प्रसाद बांटकर व्रती अपना व्रत खोलते हैं और अगले साल की पूजा का इंतजार करने लगते हैं.


बहुत सी अभिनेत्रियों ने मनाई छठ –


वैसे तो छठ पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई लेकिन उत्तर भारत, बिहार और झारखंड के लोगों में इसके प्रति खास उत्साह देखा गया. भोजपुरी सिनेमा के एक्टर और एक्ट्रेस भी इस मौके पर पीछे नहीं रहे. रानी चटर्जी, मोनालिसा, अक्षरा सिंह, रवि किशन वगैरह ने छठ पूजा की और बहुतों ने उसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की. इस मौके पर ये अभिनेत्रियां कमाल की लग रही थी जिसमें सबसे आगे रही रानी चटर्जी.




लिया ट्रेडिशनल लुक –


रानी चटर्जी ने इस मौके पर ट्रेडिशनल लुक लिया और चटख रंग की साड़ियों का सेलेक्शन किया. साड़ी के साथ ही रानी की ज्यूलरी भी मौके के हिसाब से एकदम परफेक्ट थी. बिना शादी के मांग में सिंदूर भरने वाली रानी ने छठ पूजा के मौके पर भी पारंपरिक अंदाज में सिंदूर लगाया. हाथ में पूजा का सूप और दिया लिए रानी छठ पूजा के मौके पर बेहद खूबसूरत लगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए छठ पूजा की बधाई दी और ये कामना भी की कि छठी मैय्या सबकी इच्छा पूरी करें.


यह भी पढ़ें:


Chhath Pooja Celebration: बिहार से ताल्लुकात रखते हैं एक्टर गुरमीत चौधरी, पत्नी देबिना संग ऐसे मनाई छठ, देखें तस्वीरें 


Bihar Chhath Pooja 2021: लोकआस्था के महापर्व छठ पर आज व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, चार दिवसीय पूजा हुई संपन्न