Gorakhpur News: गोरखपुर में सामूहिक विवाह समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होने पहुंचे. सीएम ने नव दंपत्तियो को आशीर्वाद दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब सरकार संवेदनशील होती है तो गरीब-कमजोर लोगों की सुनवाई होती है. बिना भेदभाव के पूरी पारदर्शिता के साथ शासन की योजनाओं का लाभ मिलता है.
सामूहिक विवाह समाजिक कुरीतियों पर प्रहार है- सीएम योगीसीएम योगी शनिवार को महंत दिग्विजयनाथ पार्क में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम डबल इंजन सरकार के प्रयासों और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार का आयोजन है. दहेज की कुरीति से कई गरीब परिवार विवाह के पवित्र यज्ञ से वंचित हो जाते थे. बाल विवाह से पूरी तरह छुटकारा पाने के साथ दहेज के अत्याचार को समाप्त करने की दिशा में यह आयोजन अभिनव प्रयास है. उन्होंने कहा कि हमें समाज में किसी भी ऐसी कुरीति को पनपने नहीं देना है जो समाज के विकास में बाधक हो.
सीएम योगी ने सामूहिक विवाह के कार्यक्रम को आनंद का अद्भुत क्षण बताया. उन्होंने कहा कि किसी एक शादी में समय निकाल पाना मुश्किल होता है लेकिन आज का यह आयोजन ऐसा शुभ व बड़ा कार्यक्रम है, जहां मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी और अधिकारी वर-वधु पक्ष के लोगों का स्वागत करने, नवयुगलों को शुभाशीष देने आए हैं.
15 सौ जोड़े परिणय सूत्र में बंधे समाज कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित इस समारोह में 1500 जोड़े विवाह के पावन बंधन में बंधे. नवयुगलों में हिन्दू, मुस्लिम दोनों शामिल रहे. सभी नव दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके सुखमय जीवन की कामना की. इस अवसर पर उन्होंने मंच से दस नवयुगलों को प्रमाण पत्र और उपहार-शगुन किट भेंट किया. प्रमाण पत्र देने के दौरान मुख्यमंत्री ने जोड़ों से आत्मीय संवाद भी किया.
अब तक हो चुके हैं तीन लाख बेटियों के हाथ पीलेप्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर्ष 2017 से अब तक करीब तीन लाख शादियां हो चुकी है. 2017 के पूर्व प्रति जोड़े विवाह पर 31 हजार रुपये खर्च किए जाते थे, बाद में इसे बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है. सरकार जन सहयोग से समाज की कुरीतियों को समाप्त करने का भी प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें: UP ASP Transfer: यूपी में अधिकारियों का फिर ट्रांसफर, अब बदले गए 42 ASP, सामने आई सूची, जानें- किसे कहां भेजा गया?