Lok Sabha Election 2024: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद पार्टी काफी उत्साहित है. इन चुनावों महिला वोटरों ने बीजेपी के पक्ष में जमकर मतदान किया, जिसकी वजह से बीजेपी को इन तीनों राज्यों में बड़ी जीत मिली है. विधानसभा चुनाव में जीत के इस फॉर्मूले को बीजेपी अब और आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है, लोकसभा चुनाव में भी महिला मतदाताओं को साधने के लिए पार्टी ने बड़े स्तर पर रणनीति तैयार की है. 


राजस्थान, मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ में बीजेपी ने महिला वोटर्स को फोकस किया था. जिसके बाद अब आगामी लोकसभा चुनाव में भी महिला वोटरों पर पार्टी की नजर है. बीजेपी ने 2024 में महिलाओं को साधने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है. इसकी शुरुआत इसी हफ्ते से लखनऊ में होगी. इस अभियान के तहत आठ राज्यों की महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें बीजेपी की तमाम महिला कार्यकर्ता हिस्सा लेंगी. इस ट्रेनिंग के दौरान इन्हें महिलाओं से जुड़े चुनावी अभियान का ब्लू प्रिंट सौंपा जाएगा. जिसके बाद ये महिला कार्यकर्ता अपने राज्यों में जाकर दूसरी पदाधिकारियों तक इस रणनीति को पहुंचाएंगी.  


महिलाओं के लिए विशेष अभियान चलाएगी बीजेपी
इस अभियान को हर वर्ग के लिए किया जाएगा. इस ट्रेनिंग में महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगी. बीजेपी महिलाओं के लिए 9 तरीक़े के अभियान चलाएगी. इसके तहत हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों से सम्पर्क किया जाएगा. महिला खिलाड़ियों के साथ संपर्क किया जाएगा. इसके अलावा नई महिला वोटर, एनजीओ से जुड़ी महिलाओं, लेखकों और प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ा जाएगा. 


हाल में हुए विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने दिल खोलकर बीजेपी को वोट दिया था, मध्य प्रदेश की बंपर जीत के पीछे भी शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहन योजना और पीएम मोदी ने जिस तरह से महिला आरक्षण और महिलाओं के लिए योजनाओं का एलान किया है. उसे बड़ी वजह माना जा रहा है. बीजेपी जानती है कि अगर आधी आबादी को साध लिया तो उसे 2024 में एक बड़ी विजय से कोई नहीं रोक सकता है.  


UP Politics: 'मोहब्बत की दुकान से 200 करोड़ की काली कमाई', भूपेंद्र चौधरी का धीरज साहू पर चौंकाने वाला दावा