गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में फूड विभाग की टीम ने शहर के कई रेस्टोरेंट्स पर छापेमारी की. इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने की वजह से कई रेस्टोरेंट पर कार्रवाई भी की गई.


इसके साथ ही साफ-सफाई और जरूरी नियमों के पालन के बारे में भी जानकारी हासिल की गई. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने रेस्टोरेंट संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए.


लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की जिलाधिकारी ने की अपील


गोरखपुर जनपद में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी आलाधिकारी मुस्तैद हो गए हैं. जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण अपना पैर न पसार पाए इसके लिए सभी पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी सड़कों पर निकल कर सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क लगाने के लिए अपील कर रहे हैं.


सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने शास्त्री चौक स्थित टुंडे कबाबी रेस्टोरेंट पर पहुंचकर वहां के खाद्य सामग्रियों को देखा. उसके गुणवत्ता की जांच की. कुछ अनियमितता पाई गई. जिस कारण वहां पर चालान किया गया. फिर गोलघर स्थित क्वालिटी रेस्टोरेंट पर भी पहुंचकर खाद्य पदार्थों और उसमें उपयोग होने वाले सामग्रियों की भी गुणवत्ता चेक किया गया.


टुंडे कबाबी सहित दो रेस्टोरेंट का चालान किया गया है


साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को भी कहां गया. आने वाली सभी ग्राहकों को सैनेटाइज कराने को भी कहा गया. ऐसा नहीं पाया जाता है, तो उनके खिलाफ कोविड-19 के तहत कानूनी कार्रवाई करने को भी कहा गया. सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में रेस्टोरेंट में फूड विभाग की टीम के साथ छापेमारी की गई है. कई रेस्टोरेंट में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा था. यही वजह से टुंडे कबाबी सहित दो रेस्टोरेंट का चालान किया गया है.


उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें. जांच में सैनिटाइजर और मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग भी मेंटेन नहीं की जा रही थी. ऐसे रेस्टोरेंट संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है. कोविड-19 नियमों का पालन रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा नहीं किया जाएगा, तो आगे भी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़े. 


दिल्ली के इन 14 प्राइवेट और 4 सरकारी अपस्तालों में अब होगा सिर्फ कोरोना का इलाज, पढ़ें पूरी लिस्ट