गोरखपुर: संसद की तरफ से जारी विभिन्न मानकों पर सांसदों की रैंकिंग में अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन को देश में 24वां और प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ. रवि किशन ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है.


जनता की सेवा ही पहली प्राथमिकता है
सांसद रवि किशन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ''संसदीय क्षेत्र के विकास और यहां की समस्याओं के निस्तारण के लिए सदैव तत्पर रहता हूं. गोरखपुर की जनता की सेवा ही मेरी पहली प्राथमिकता है. गोरखपुर में विकास के नए आयाम स्थापित हों इसके लिए मैंने संसद में हमेशा यहां की जरूरतों और समस्याओं को मुद्दा उठाया है.''


देशहित और समाजहित में बोलता रहूंगा
रवि किशन ने कहा कि ''मैंने सिर्फ संसदीय क्षेत्र ही नहीं बल्कि देश की समस्याओं पर भी सबका ध्यान आकर्षित कराया है. ड्रग की लत से बर्बाद हो रहे युवकों की बात हो या नारी शोषण की. संसद में आवाज उठाई है''. उन्होंने कहा कि ''भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का मुद्दा भी संसद में उठाया और ऐसे ही भविष्य में भी देशहित और समाजहित में सदैव बोलता रहूंगा.''



ये भी पढ़ें:



यूपी के बदायूं गैंगरेप और हत्या का मुख्य आरोपी सत्यनारायण गिरफ्तार, गांव वालों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा


बदायूं गैंगरेप: मुख्य आरोपी सत्यनारायण गिरफ्तार, जानें- इस घटना से जुड़ी अबतक की बड़ी बातें