नोएडा: केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को तेज करते हुए, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 15 किसान बृहस्पतिवार को भूख हड़ताल पर बैठ गये, जब​​कि संयुक्त किसान मोर्चा की ''ट्रैक्टर रैली'' में भी गौतमबुद्ध नगर में हजारों प्रदर्शनकारियों ने भाग लिया.


डेरा डाले हुए हैं किसान
ये 15 प्रदर्शनकारी किसान भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के हैं, जो यहां दलित प्रेरणा स्थल पर डेरा डाले हुए हैं, जबकि भारतीय किसान यूनियन (भानू) से जुड़े 11 किसान पहले से ही चिल्ला बॉर्डर पर क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं.


भूख हड़ताल पर बैठे किसान
भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के प्रवक्ता शैलेश कुमार गिरी ने कहा कि, ''बीकेयू (लोक शक्ति) से जुड़े 15 किसान नए कृषि कानूनों को रद करने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं.'' उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शनकारी गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, कासगंज समेत कई जिलों के हैं.


नोएडा-दिल्ली लिंक रोड आंशिक रूप से बंद रहा
चिल्ला बॉर्डर पर बीकेयू (भानु) के 11 प्रदर्शनकारियों की भूख हड़ताल बृहस्पतिवार को भी जारी रही, जहां आंदोलन के कारण नोएडा-दिल्ली लिंक रोड आंशिक रूप से बंद रहा.



ये भी पढ़ें:



लखनऊ: अजीत सिंह मर्डर केस में सबसे बड़ा खुलासा, जानें- कौन से 2 बड़े नाम आए सामने


यूपी विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेगी JDU, गठबंधन को लेकर है ये तैयारी