Gonda News: यूपी के गोंडा में 11 फरवरी दिन रविवार को  UPPSC RO ARO की होने वाली परीक्षा की जिला प्रशासन  ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. परीक्षा के दिन नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पुलिस अधीक्षक के साथ परीक्षा को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जिलाधिकारी के बैठक में आयोग के पदाधिकारी में शामिल थे.


जिले में यूपीपीएससी को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. गोंडा जिले समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में 23232 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा तिथि समय निर्धारित कर दिया है. अलग-अलग जिलों में इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यूपीपीएससी आरओ/एआरओ  की परीक्षा 11 फरवरी को होगी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के कुल 411 पदों पर नियुक्ति होनी है.


दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
इस परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए गोंडा जिले में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 11 फरवरी को यह परीक्षा दो पोलियो में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 तक और दूसरे पाली की परीक्षा 2:30 से 3:30 तक होगी. आयोग के निर्देशों के मुताबिक सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से करीब डेढ़ घंटे पहले कोषागार से परीक्षा सामग्री अपनी निगरानी में परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएंगे. सेक्टर मजिस्ट्रेट की यह जिम्मेदारी होगी कि परीक्षा संपन्न होने के बाद गोपनीय शील्ड लिफाफा अपनी निगरानी में ले जाकर डाकघर में बुकिंग कराएंगे.


किस परीक्षा केंद्र पर कितने परीक्षार्थी
गोंडा जिले में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. हर केंद्र में परीक्षार्थियों की संख्या अलग-अलग है, एलबीएस  डिग्री कॉलेज गोंडा 480 परीक्षार्थी , सेंट थॉमस स्कूल 384, शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज 480,लाल बहादुर शास्त्री साइंस केंपस 384 ,भैया राघव राम पांडे स्मारक गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोंडा 480, एसटीबीएम इंटर कॉलेज 384, सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज गोंडा 480, रवि चिल्ड्रन एस एकेडमी 384 , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज 480, फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज गोंडा 384, महर्षि विद्या मंदिर गोंडा 384, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर गोंडा 480, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज 480, एम्स इंटर कॉलेज 480, नारायण पब्लिक स्कूल 480, जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज 480, सेठ एमआर जयपुरिया 384, सर सैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज 384, फातिमा स्कूल 480, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी बड़गांव गोंडा 480, सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवपुरम 384, रघुकुल महिला विद्यापीठ 384, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय 384, सेंट जेवियर सीनियर स्कूल पंतनगर 384 , एससीपीएम कॉलेज 384 ,एससीपीएम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज 384 , एससीपीएम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी 384 इन्हें परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के दौरान यहां पर सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक बंदोबस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.


जिलाधिकारी ने बताया सभी तैयारियां पूरी
गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि यूपीपीएससी परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर 11 फरवरी को दो पलियो में परीक्षा संपन्न कराई. परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 11500 की संख्या में है. यूपीएससी के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा है. परीक्षा को सबको संपन्न करने के लिए शहर के अंदर सभी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उनके साथ केंद्र व्यवस्थापक सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गई है. उन लोगों को सही प्रभावी दिशा निर्देश दिए गए हैं. आयोग के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित हुए थे. जो गाइडलाइन और डिटेल है, वह मीटिंग में सबको बताया गया है. पूरी तरीके से पुलिस प्रबंधक भी तैयार है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी निर्देश दिया गया है. 


ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: गोरखपुर AIIMS को मिला हरियाणा के किसान का पार्थिव शरीर, 15 साल पहले किया था देहदान का संकल्प