गोंडा: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाया जा सके जिसके तहत कई स्वयं सहायता समूह लगातार कार्य कर रहे हैं. आत्मनिर्भर भारत बनाने की मुहिम के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और पुरुष अग्रणी भूमिका भी निभा रहे हैं. जिले में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मिशन योजना अंतर्गत महिला स्वयं समूह की तरफ से दीपावली महोत्सव प्रदर्शनी का आयोजन विकास भवन परिसर में किया गया. प्रदर्शनी में मोमबत्ती, दीये खाद्य सामग्री और बेकरी के प्रोडक्ट लगे हुए हैं.


दीपावली महोत्सव प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाया जाए जिसके तहत स्वयं सहायता समूह के लोगों ने अपने घरों में हाथ से बने प्रोडक्ट मोमबत्ती, दीये खाने-पीने के सामान समेत कई अन्य चीजों को भी प्रदर्शनी में लगा रखा है. दीपावली महोत्सव प्रदर्शनी का शुभारंभ मंडल के मंडल आयुक्त वीएस रंगाराव और जिले के जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल ने किया. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.


आत्मनिर्भर भारत की पहल
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गोंडा शशांक त्रिपाठी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर भारत का विजन है इसी को देखते हुए कई सारे समूह कई तरह के प्रोडक्ट अपने आप से बनाते हैं. कुछ समूह दीये बना रहे हैं, कुछ मोमबत्ती बना रहे हैं तो कुछ अचार और मुरब्बे बना रहे हैं. तरह-तरह के समानों की प्रदर्शनी लगाई गई है.



यह भी पढ़ें:



अयोध्या को वेटिकन सिटी और मक्का से भी खूबसूरत और विकसित करेगी योगी सरकार


प्रयागराज: हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव की संपत्तियों पर चला सरकार का बुलडोजर, दो मकान ध्वस्त किये गये