प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में माफियाओं और बाहुबलियों के खिलाफ चलाया जा रहा योगी सरकार का आपरेशन नेस्तनाबूत अभियान लगातार जारी है. इस अभियान के तहत आज झूंसी इलाके में माफिया घोषित किये गए हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर उसे ज़मींदोज़ किया गया. अशोक यादव समाजवादी पार्टी से भी जुड़ा रहा है. सरकारी अमले ने झूंसी इलाके में स्थित उसके दो मकानों को ध्वस्त किया है. इनमे से एक मकान 600 वर्ग गज और दूसरा डेढ़ सौ वर्ग गज में बनाया गया था.


एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं अशोक यादव पर


विकास प्राधिकरण से दोनों का नक्शा नहीं पास कराया गया था. अशोक यादव के खिलाफ एक दर्जन से ज़्यादा मुक़दमे दर्ज हैं. कार्रवाई के दौरान कई विभागों की टीम के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी भी मौजूद थी. प्रयागराज में अशोक यादव से पहले पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद, भदोही के विधायक विजय मिश्र, अंडरवर्ल्ड से जुड़े बच्चा पासी और राजेश यादव समेत कई अन्य की सम्पत्तियों पर भी बुलडोजर चलाया जा चुका है.


बाहुबली विजय मिश्र की बेटी ने लगाई गुहार


कुछ दिनों पहले तक उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ ज़हर उगलते हुए उस पर सियासी बदले की भावना से कार्रवाई करने और ब्राह्मण होने के नाते उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाने वाले भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्र के परिवार ने अब सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाई है. सरकारी बुलडोजरों द्वारा प्रयागराज में करोड़ों की आलीशान कोठी ज़मींदोज़ किये जाने के बाद बाहुबली का परिवार अब बैकफुट पर आ गया है और उसने अपने सुर बदल दिए हैं. 78 आपराधिक मुकदमों वाले विधायक विजय मिश्र की बेटी एडवोकेट रीमा पांडेय ने हाथ जोड़कर सीएम योगी आदित्यनाथ से भावुक अपील की थी. रीमा पांडेय ने साफ़ कहा है कि यह एक बेटी की वकील मार्मिक अपील है, उम्मीद है जिसे योगी महाराज ज़रूर सुनेंगे और उसके पिता व परिवार के साथ इंसाफ करेंगे.


ये भी पढ़ें.


यूपी: विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी का धमाकेदार प्रदर्शन, सात में से छह सीटों पर किया कब्जा