गोंडा: खबरदार अगर आप दीपावली के त्यौहार में कुछ मीठा खाने का मन बना रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए. त्यौहार के मौके पर मिलावटखोर मिलावटी मिठाइयों को बाजारों में खपाने की कोशिश कर रहे हैं. ताजा मामला यूपी के गोंडा का है. त्यौहार की आड़ में मिलावटखोर सक्रिय हैं तो वहीं खाद्य विभाग के अधिकारी इन पर लगाम लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर मिठाइयों नमूने ले रहे हैं.


छापेमारी कर लिए गए 12 नमूने
दो दिनों के अंदर खाद्य विभाग की टीम ने सदर तहसील क्षेत्र कर्नलगंज मोतीगंज और अन्य क्षेत्रों में छापेमारी कर 12 नमूने लिए हैं. नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई भी की जाएगी. लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि लिए गए नमूनों की रिपोर्ट आने से पहले ये मिलावटखोर मिलावटी मिठाइयों को बाजार में खपा देंगे तो कार्रवाई होने से क्या मतलब है.


मिलावटखोर सक्रिय
मिलावटखोर सक्रिय रहकर अपना कारोबार करते रहते हैं और खाद्य विभाग केवल त्यौहारों पर ही कार्रवाई कर वाहवाही लूटता नजर आता है. फिलहाल खाद्य एवं औषधि विभाग छापेमारी कर कार्रवाई कर रहा है. ये कार्रवाई दीपावली के त्यौहार तक चलती रहेगी.


चल रहा है अभियान
वहीं, पूरे मामले पर खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी विनय कुमार सहाय का कहना है अभियान चल रहा है. दो दिनों के अंदर छापेमारी कर नमूने लिए गए हैं. इन नमूनों में खोया, छेना, रिफाइंड आयल, सोयाबीन आयल और सरसों का तेल शामिल है. इसके अलावा नमकीन के भी नमूने भी लिए गए हैं. मिठाई की दुकानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.



यह भी पढ़ें:



अयोध्या को वेटिकन सिटी और मक्का से भी खूबसूरत और विकसित करेगी योगी सरकार


UP: अमरोहा की नौगावां सादात विधानसभा सीट पर बीजेपी ने दर्ज की जीत, जानें- कैसे बसपा ने बिगाड़ा सपा का खेल