UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी में पांचवें चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो गई है. फैजाबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने मंगलवार 30 अप्रैल को अपना दाखिल किया. अवधेश प्रसाद ई-रिक्शा से अपना दाखिल करने के लिए कचहरी पहुंचे. उनका ये अंदाज लोगों में चर्चा का विषय बना रहा. अवधेश प्रसाद ने अपना नामांकन दो सेटों में दाखिल किया.


वहीं नामांकन करने के बाद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए पूरी तैयारी है. सपा और कांग्रेस मिलकर बीजेपी का सफाया करेंगे. आज अगर चुनाव में कोई चर्चा है तो संविधान बचाने की चर्चा है, लोकतंत्र बचाने की चर्चा है, आरक्षण बचाने की चर्चा है. भगवान राम लला के दर्शन करने के सवाल पर अवधेश प्रसाद ने कहा कि हम तो सौभाग्यशाली हैं कि हम तो अयोध्या में ही पैदा हुए हमारे रोम रोम में राम बसे हैं हमारे पूर्वजों के नाम में भी राम लगा हुआ है.


कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर बोला हमला
इस दौरान सहयोगी दल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा कि इस देश में एक नापाक हुकूमत जो चल रही है जिसकी वजह से महंगाई आसमान छू रही है, बेरोजगारी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि, आने वाले दिनों में लोकतंत्र को खतरा है चुनाव होगा कि नहीं ऐसी तानाशाही से भरी हुई सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हिंदुस्तान के तमाम दलों ने एक गठबंधन बनाए है.


इंडिया गठबंधन के नाम से उस गठबंधन के तहत फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से जिस प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को मैदान में उतारा है जो 9 बार के विधायक हैं संसदीय जीवन का जितना उनका अनुभव है. एक गरीब परिवार से निकलकर राजनीति शुरू की है जो गरीबों के दुख दर्द से वाकिफ हैं. लोकसभा की जनता अवधेश प्रसाद को जिताएगी.


इस दौरान उनके के साथ गठबंधन के नेता कांग्रेस व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री और कचहरी परिसर में पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे, रुश्दी मियां, चौधरी शहरयार, फिरोज खान गब्बर, जिला अध्यक्ष पारस नाथ यादव, अनूप सिंह व अन्य नेता मौजूद रहे. आपको बता दें दो चरणों में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. वहीं अब प्रशासन तीसरे चरण की चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है. तीसरे चरण में प्रदेश की 10 सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. 7 मई को तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, और बरेली में चुनाव होना है.


ये भी पढ़ें: Basti News: मोहब्बत के लिए टूटी गरीबी और मजहब की दीवार, फातिमा बनी ज्योति, आनंद से की शादी