UP Lok Sabha Chunav 2024: बस्ती से भाजपा सांसद और लोकसभा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने अपने चुनाव कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि अखिलेश यादव के कारण समाजवादी पार्टी बार बार चुनाव हार रही है. हरीश द्विवेदी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. कप्तानगंज कस्बे से रोड शो निकालने की तैयारी है. इसे ऐतिहासिक बनाने में कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लगे हैं.


रोड शो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सहित अन्य प्रदेशो के बड़े नेता शामिल होंगे. हरीश द्विवेदी ने कहा भाजपा इस बार जीत का इतिहास रचने जा रही है. प्रधानमंत्री ने 400 पार का नारा यूं ही नही दिया है. 10 सालों में भाजपा ने ऐसे काम किये जिसे कांग्रेस पार्टी ने कोई मुद्दा ही नही माना. भाजपा सत्ता में आई तो ठोस फैसले हुये, राष्ट्र विरोधी ताकतों को माकूल जवाब मिला.


नामांकन की तैयारियों मे जुटे कार्यकर्ता
बस्ती जनपद में 25 मई को छठवे चरण मे मतदान होना है. भाजपा के टिकट पर तीसरी बार सांसद हरीश द्विवेदी मजबूत दावेदारी कर रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के नामांकन की तैयारियां जोरों पर हैं. हजारों की संख्या कार्यकर्ता झण्डा बैनर के साथ सड़क पर उतरेंगे. भाजपा सांसद ने कहा इस बार ऐतिहासिक पर्चा दाखिला होने जा रहा है. लोग खुद देखेंगे कि कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में जनता सड़कों पर उतरेगी और अलगावादियों को उचित जवाब मिलेगा.


हरीश द्विवेदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा समाजवादी पार्टी की सरकार में जाति पूछकर सुविधायें दी जाती थी. परिवारवाद मुख्य धारा में था, भाजपा की सरकार बनी तो सबका साथ सबका विकास धरातल पर उतरा. इसी दम पर भाजपा तीसरी बार सत्ता में आ रही है. आपको बता दें बस्ती सीट से समाजवादी पार्टी से राम प्रसाद चौधरी चुनाव मैदान में है. वहीं बसपा की तरफ से दयाशंकर मिश्रा चुनाव मैदान मे हैं. 


ये भी पढ़ें: Bank Holiday: यूपी में मई महीने 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब रहेगी छुट्टी