UP News: सुभासपा नेता ओपी राजभर (OP Rajbhar) बुधवार को अपनी सावधान यात्रा (Savdhan Yatra) लेकर गाजीपुर (Ghazipur) के महेंगवा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मीडियाकर्मियों से भी कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कौन ऐसा नेता होगा जो मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता होगा.


बिखरा समाज कभी शासक नहीं बन सकता - राजभर


राजभर की यात्रा बिहार के पटना तक जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि वह पहली बार बिहार की राजनीति नहीं कर रहे हैं बल्कि 2004 से ही बिहार में चुनाव लड़ रहे हैं. 
प्रसपा नेता शिवपाल यादव और उनके भतीजे सपा नेता अखिलेश यादव के एकजुट होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका विषय है लेकिन परिवार को एकजुट रहना चाहिए बिखरा हुआ समाज कभी शासक नहीं बन सकता. 


भूमाफियाओं पर कार्रवाई पर यह बोले राजभर


ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी का नाम लिए बिना सपा, बसपा या अन्य कोई भी राजनीतिक पार्टी जिंदा नहीं रह सकती. कुछ लोगों की राजनीति पाकिस्तान और भारत से जुड़ी हुई है. किसी की हिंदू मुसलमान से जुड़ी हुई है और किसी की जाति से. सरकार के बुलडोजर नीति पर उन्होंने कहा कि कुछ भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई हो रही है उसका स्वागत है लेकिन भूमाफिया की आड़ में भूमिहीन और कमजोर लोगों के रंजिश के कारण  मकान गिराए जा रहे हैं, वह ऐसे लोगों के खिलाफ हैं. इस दौरान वह केंद्र सरकार की नीतियों की तारीफ करते हुए भी नजर आए.  केंद्र सरकार की पीएम सम्मान निधि पर ओपी राजभर ने कहा कि जहां उन्हें पहले कुछ नहीं मिल रहा था वहां उनके लिए 2000 रुपये ही बहुत हैं. 


ये भी पढ़ें -


Ghaziabad Gangrape Case: गाजियाबाद गैंगरेप मामले में पांच के खिलाफ FIR दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार