UP News: सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है जहां वह राजनीतिक जमीन बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं, वहीं उनके सहयोगी रहे नेता उनके खिलाफ कोई न कोई आयोजन कर उन्हें और उनकी पार्टी को संशय में डाल दे रहे हैं. अब मऊ (Mau) दौरे के बाद पार्टी से निकले नेताओं ने कथित 'शुद्धिकरण' के नाम पर हवन-पूजन किया.


ओपी राजभर के आने से अशुद्ध हो गई धरती - मनोज राजभर


ओमप्रकाश राजभर ने घोसी विधानसभा क्षेत्र में 'सावधान यात्रा' की रैली निकाली थी. वहीं बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के लाखीपुर गांव में नवनिर्वाचित सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के लोगों ने रैली स्थल पर हवन-पूजन किया और गंगाजल का छिड़काव किया. पार्टी नेताओं ने कहा कि मंच को शुद्ध किया गया है. राष्ट्रीय महासचिव सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के मनोज कुमार राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश के कदम यहां पड़ने से यहां की पवित्र धरती अशुद्ध हो गई है. 


वातावरण शुद्ध करने के लिए हवन - मनोज राजभर


मनोज कुमार राजभर ने कहा, 'हवन पूजन करके धरती को शुद्ध किया जा रहा है. ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार रैली में यहां के वातावरण में जो अपशब्द बोलकर गंदगी मचाई है. उस वातावरण को शुद्ध करने के लिए यहां पर हवन पूजन किया गया है. साथ ही जिस मंच पर वह चढ़े हैं उसे गंगाजल से छिड़ककर शुद्ध किया गया है.' सुभासपा नेता ने ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को मऊ पहुंचे थे. मऊ के दौरे को लेकर उन्होंने बताया था, 'सुभासपा की ऐतिहासिक सावधान रथ यात्रा जनपद मऊ भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में पत्रकार बंधुओं से सावधान यात्रा,सावधान सभा एवं समाजिक, राजनैतिक विभिन्न मुद्दों पर साक्षात्कार अपने विचार आदान-प्रदान हुए.'


ये भी पढ़ें -


मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव बोले- 'अखिलेश भैया संभालेंगे नेताजी की सियासी विरासत'