Ghazipur Suicide: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शराबी पति की मारपीट और घरेलू कलह से तंग आकर जब पत्नी ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो पति ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. थोड़ी देर बाद जब वो वापस घर लौटी तो पति को फांसी पर लटके देख उसके होश उड़ गए. वहीं दूसरी घटना माल में हुई, जहां शराबी पति से तंग आकर पत्नी मायके चली गई तो वो इतना आहत हो गया कि उसने आम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.


पहला मामला गाजीपुर के समुद्दीपुर का हैं, जहां रहने वाले छोटू कश्यप को शराब पीने की लत थी, जिसकी वजह से आए घर में कलेश रहता था. छोटू कश्यप के चचेरे भाई ने बताया कि शनिवार को भी छोटू शराब पीकर घर आया, जिसके बाद पत्नी ऊषा ने उसका विरोध किया. जिसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया और पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी. मारपीट से तंग आकर ऊषा ने धमकी दी कि वो उसकी शिकायत पुलिस थाने में करेगी, ये कहकर वो घर से कुछ देर के लिए बाहर चली गई. थोड़ी देर बाद जब वो वापस लौटी तो उसके होश उड़ गए. 


पत्नी की धमकी से डरकर लगाई फांसी


पत्नी की धमकी से डरकर छोटू कश्यप ने कमरे में जाकर खुद को फांसी लगा ली. जिसके बाद आनन फानन में उसे पास राम मनोहर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोनों के तीन बच्चे थे. छोटू कार सर्विस सेंटर में गाड़ियां धोने का काम करता था. इस घटना के बाद घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 


दूसरी घटना माल में हुई जहां शराबी पति से तंग आकर पत्नी मायके चली गई, जिससे पति इतना आहत हुआ कि उसने आम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. मृतक अमरेंद्र यादव खेती किसानी का काम करता था. उसे शराब पीने की लत थी, जिसके लेकर उसका पत्नी सीमा से अक्सर विवाद होता था. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को भी शराब को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी ने अपने मायके वालों को बुला लिया और उनके साथ अपने घर चली. इस बात से अमरेंद्र काफी आहत हो गया और उसने खुद को फांसी लगा ली. 


कुछ देर बाद जब उसके पिता राम यादव बेटे को ढूंढते हुए बाग में पहुंचे तो बेटे को फांसी से फंदे से तड़पता हुआ देखा. आनन फानन वो उसे अस्पताल लेकर गए जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. 


ये भी पढ़ें- UP News: बाढ़ और जलभराव पर सीएम योगी की बैठक, अधिकारियों को किया अलर्ट, दिए ये निर्देश