Bahraich Conversion News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बार फिर से अवैध तरीके से धर्मांतरण का मामला सुर्खियों में आ गया है. पुलिस ने इस मामले में एक पादरी समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि इन लोगों ने ग्रामीणों को अपनी बातों में बहला फुसलाकर धर्मांतरण कराने की कोशिश की, इस काम में उनके साथ कई और लोगों के भी शामिल होने की बात सामने आई हैं. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की जांच की जा रही है. 


बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में अवैध धर्मांतरण का मामला सामने आया है. पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डेय ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नानपारा कोतवाली क्षेत्र के सिद्धनपुरवा गांव में पादरी बाबूराम पर गरीब ग्रामीणों को बहला फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप है. उसके इस काम में अन्य लोग भी शामिल थे. पाण्डेय ने बताया कि रविवार को 19 लोगों के खिलाफ अवैध रूप से धर्मांतरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया जिसके बाद बाबूराम समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 


पादरी समेत 10 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस के मुताबिक आरोपी पादरी बाबूराम और उसकी पत्नी मासूम ग्रामीणों को अपनी बातों में बहला-फुसलाकर उनके धर्मांतरण की कोशिश करते था. ये लोग इलाज के नाम पर झाड़-फूंक कर कैंसर समेत अन्य बीमारियों से निजात दिलाने का लालच देकर ग्रामीणों को धर्मांतरण के लिए उकसाते थे. पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो प्रशासन हरकत में आया, जिसके बाद नानपारा थाना क्षेत्र में इस मामले को लेकर एक शिकायत दर्ज की गई है. इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. 


सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले के मुख्य आरोपी पादरी बाबूराम समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही अन्य की भी गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें- Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार, नदियां उफान पर, कई इलाकों में भरा पानी, हेल्पलाइन नंबर जारी