Ghaziabad Accident News: गाजियाबाद में देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. ये घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में सामने आई. जहां इनोवा कार सवार दो कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. गाड़ी में एक ड्राइवर और बिल्डर निखिल चौधरी भी मौजूद थे. जिसमें निखिल चौधरी फरार है और पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. दोनों कांस्टेबल बिल्डर निखिल चौधरी के गनर हैं.


इंदिरापुरम इलाके में देर रात एक तेज रफ्तार इनोवा कार हादसे का शिकार हुई. वसुंधरा चौकी से यू टर्न लेते वक्त यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में होने के कारण संतुलन खो बैठी और डिवाइडर से जा टकराई. इनोवा कार में सवार दो पुलिस कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई. ये दोनों सिपाही बिल्डर निखिल चौधरी की सुरक्षा में तैनात थे. मृतक सिपाहियों में एक सिपाही दिल्ली पुलिस का है और एक सिपाही उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात है. 


मृतक जवान के पिता बोले- ये हादसा नहीं हत्या


मृतक जवान के पिता घनश्याम सिंह ने आरोप लगाया है कि ये हादसा नहीं है बल्कि हत्या है. दोनों मृतक जवानों का पोस्टमार्टम पैनल की निगरानी में होना चाहिए. कार में जो अन्य लोग सवार थे वो कहां हैं? उनकी जांच होनी चाहिए. इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि कल देर रात थाना इंदिरापुरम में एक सूचना प्राप्त हुई जिसमें वसुन्धरा फ्लाई ओवर के नीचे एक इनोवा कार के डिवाइडर से टकराने की जानकारी मिली थी. 


पुलिस चालक से कर रही पूछताछ


उन्होंने बताया कि कार में 4 लोग सवार थे. जिसमें निखिल चौधरी, उसके दो गनर और ड्राइवर शामिल थे. पुलिस ने तत्काल ही घटनास्थल पर जाकर जांच की तो दो पुलिस कर्मी काफी घायल अवस्था में थे. उनको अस्पताल ले जाया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया. चालक मनोज शर्मा को थाने पर बिठाया गया है. निखिल चौधरी फरार चल रहा है. मृतक पुलिस कर्मियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir Inauguration: सीएम योगी कल पहुंचेंगे अयोध्या, प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का लेंगे जायजा