UP Politics: राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने कांग्रेस की न्याय यात्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पहले अन्याय करो बाद में न्याय यात्रा निकालो. विपक्षी नेताओं को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न्यौता नहीं मिलने के आरोप पर उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकार कार सेवकों पर गोली चलवा रही थी. दिनेश शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सभी का स्वागत है. बीजेपी सांसद ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह बीजेपी का कार्यक्रम नहीं है. उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. राज्यसभा सांसद ने कहा कि हिंदू धर्म को धोखा है, डेंगू-मलेरिया कहने वाले लोगों को भारत की जनता ने अभी तीन विधानसभा चुनाव में जवाब दिया है.


जयंती समारोह में शामिल हुए सांसद दिनेश शर्मा


पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश और भारत में बदलाव आया है. प्रधानमंत्री गरीबी, महिला, युवा और किसान जातियों के माध्यम से पूरे देश का विकास कर रहे हैं. बता दें कि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा उन्नाव पहुंचे थे. उन्होंने उन्नाव को साहित्यकारों और क्रांतिकारियों की धरा बताया. अंग्रेजों से लोहा लेनेवाले अमर शहीद पं. चंद्रशेखर आजाद की 3 दिवसीय 118वीं जयंती समारोह के दूसरे दिन दिनेश शर्मा बदरका गांव पहुंचे थे.


सतीश महाना ने विकास कार्यों का किया उद्घाटन


मुख्य अतिथि के रूप में यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और सांसद अशोक वाजपेयी, साक्षी महाराज चंद्रशेखर आजाद की जयंती समारोह का हिस्सा बने. अतिथियों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. विधायक आशुतोष शुक्ला समेत हजारों की भीड़ ने आजादी के नायक को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का ननिहाल शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर बदरका गांव है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने चंद्रशेखर आजाद स्मारक स्थल पर 75 लाख की लागत से कराए गए विकास कार्यों में सेल्फी पॉइंट, पुस्तकालय, फौवारा जनता को समर्पित किया. छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. 


Agra Crime: करोड़ों की जमीन पर कब्जा कराने के लिए पुलिस ने बनाया गांजा तस्कर, चार पुलिसवालों पर मुकदमा दर्ज