Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. सौतेली मां ने 11 वर्षीय बेटे की हत्या कर शव को सीवर टैंक में ठिकाने लगा दिया. मामला मोदीनगर क्षेत्र के गोविंदपुरी की डबल स्टोरी कॉलोनी का है. रविवार को 12 वर्षीय शब्द उर्फ शब्बी अचानक गायब हो गया था. परिजनों ने आसपास बेटे की तलाश की. पता नहीं लगने पर सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच में आसपास के सीसीटीवी कैमरे को शामिल किया गया.


पुलिस ने हटाया वारदात से पर्दा


घर के सामने लगे कैमरे को गौर से देखने पर मामले का खुलासा हो गया. शब्द का शव घर के अंदर बने सीवर टैंक में पत्थर से बंधा बरामद हुआ है. पुलिस ने सीवर टैंक से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मोदीनगर एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गोविन्दपुरी निवासी राहुल सेन ने 11 वर्षीय बेटे की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी. पीड़ित की सूचना के आधार पर थाना मोदीनगर ने मामला दर्ज कर लिया. गुमशुदा बच्चे की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी.




बच्चे का शव सेप्टिक टैंक में मिला


जांच के क्रम में आसपास इलाके से सीसीटीवी फुटेज जुटाए गए. संदेह होने पर पीड़ित के घर की तलाशी ली गई. सीसीटीवी में बच्चा घर के अंदर जाते हुए नजर आ रहा था. घर के अंदर पुलिस ने सेप्टिक टैंक खुलवाया. अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. बच्चे का शव सेप्टिक टैंक में ठिकाने लगाया गया था.


पुलिस ने घर के सदस्यों से पूछताछ की तो सौतेली मां ने अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि बच्चे की हत्या कर शव को सीवर टैंक में डाल दिया था. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का खुलासा होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 


Ayodhya: 'स्वामी प्रसाद मौर्य को गोली मारने पर 25 करोड़ दूंगा', जगतगुरु परमहंस आचार्य के विवादित बोल