Jayant Chaudhary News: राष्ट्रीय लोक दल (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के एक बयान ने उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. सोमवार को मेरठ पहुंचे जयंत चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया की जमकर तारीफ की. उनके बयान से वहां उपस्थित पार्टी विधायक हैरान रह गए. वे ऐसा कुछ बोलेंगे शायद किसी ने नहीं सोचा होगा.

बयान से विधायक रह गए हैरानएशियन गेम्स में देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों को सम्मानित करने मेरठ पहुंचे आरएलडी मुखिया और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी पीएम मोदी की खेलो इंडिया योजना की जमकर तारीफ कर गए. जयंत चौधरी ऐसा बोलेंगे ये शायद किसी ने नहीं सोचा था. जयंत के भाषण में खेलो इंडिया योजना की तारीफ सुनकर जयंत के विधायक भी कुछ पल के लिए हैरान हो गए. जयंत ने ये भी कहा कि सरकार को बजट बढ़ाना चाहिए.

खिलाड़ियों को किया सम्मानितदरअसल जयंत चौधरी सबसे पहले शॉटपुट में ब्रोंज मेडल जीतने वाली किरण बालियान और इसके बाद इकलौता की सिल्वर और गोल्ड मेडल जीतने वाली पारुल चौधरी को सम्मानित करने पहुंचे थे. जयंत ने जब बहादुरपुर की भाला फेंक में गोल्ड मेडल लाने वाली अन्नू को सम्मानित किया तो खेलो इंडिया की तारीफ भी कर गए.

लड़ाने-भिड़ाने का काम करती है बीजेपी- जयंत चौधरीजयंत चौधरी ने बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम के एक जाति विशेष के लोगों से सामान खरीदने का बहिष्कार करने के बयान पर कहा कि ये लोगों को लड़ाने भिड़ाने की बातें हैं. इन बातों में उलझ जाएंगे तो मेरठ में वैज्ञानिक खिलाड़ी नहीं निकलेंगे. उन्होंने हरियाणा का जिक्र करते हुए कहा कि हमसे छोटा राज्य है. वहां के खिलाड़ी कितने मेडल लाते हैं. जयंत ने कहा कि हमें प्रयास करने होंगे और मेरठ उत्तर भारत की खेल राजधानी बन जाएगा.

पश्चिम यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग पर क्या कहा?हालांकि जयंत चौधरी पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने के केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के बयान पर तीखी टिप्पणी करने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि पब्लिक में पंचायत करने से पहले घर में पंचायत करते कि क्या करना है. सरकार इनकी है, जनप्रतिनिधि इनके हैं. ये 10 साल बाद हिसाब नहीं देना चाह रहे. जयंत चौधरी ने अपनी 100 प्रतिशत सांसद निधि खेलों को देने का भी ऐलान कर दिया.

ये भी पढ़ें: UP Politics: 'सपा की सरकार बनी तो..', जातीय जनगणना को लेकर शिवपाल यादव ने कर दिया बड़ा दावा