Ghaziabad Murder: गाजियाबाद में बुधवार को दिन दहाड़े की वकील की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने अधिवक्ता मनोज चौधरी की हत्या के मामले में उसके जीजा अमित डागर और जीजा के भाई नितिन डागर सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं किया है. इस मामले में आज पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. माना जा रहा है कि इसमें हत्या की वजह जानकारी दी जाएगी.

  


गाजियाबाद के थाना सिहानीगेट क्षेत्र तहसील में बीते दिन चैंबर में घुसकर वकील मनोज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद तहसील क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. हमलावार दिन दहाड़े वकील मोनू चौधरी के चैंबर घुसे और गोली मारकर फरार हो गए. घटना के समय मनोज चौधरी अपने चैंबर नंबर 95 में खाना खा रहे थे. तभी सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. 


चैंबर में घुसकर मारी गई गोली


चैंबर के अंदर वकील की हत्या की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मनोज चौधरी का शव कुर्सी पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था. जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में मामले की जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. जांच के दौरान दो संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए. घटना के चश्मदीद मुनेश त्यागी ने बताया कि दोनों हमलावर मुंह पर रुमाल बांध कर आए थे. उन्होंने मनोज चौधरी को गोली मारी और मौके से फरार हो गए. 


आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस


वकील मनोज चौधरी तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ चुके थे, हालांकि हत्या की वजह क्या थी, क्यों इस वारदात को अंजाम दिया गया. ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस इस मामले में आज एक प्रेस कान्फ्रेंस करेगी, जिसमें हत्या की वजह सामने आ सकती हैं. 


Hapur Advocate Lathi charge: हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज को लेकर अखिलेश ने BJP को घेरा, कहा- योगी सरकार में अत्याचार चरम पर'