गाजियाबादः गाजियाबाद पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक पुरुष और एक महिला है. पुलिस के मुताबिक यह लोग फेसबुक पर पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे और उसके बाद जाल में फंसा कर लूट किया करते थे. इसमें कुल 7 लोग शामिल थे जिसमें से 2 लोगों को पकड़ लिया गया है जबकि पांच अभी भी फरार है.


गाजियाबाद पुलिस के अनुसार जावेद और मधुमिता को पकड़ा गया है. ये हनी ट्रैप गैंग को संचालित करते थे. दरअसल यह लोग बेहद शातिर आना तरीके से काम किया करते थे. पुलिस ने बताया इनमें से एक महिला पूजा पहले अच्छे प्रोफाइल और अमीर आदमी को देखकर उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा करती थी. उसके बाद फिर मैसेंजर में चैट किया करती थी.


पुलिस की वर्दी में पीड़ित को डराते
मैसेंजर में चैट के बाद जब लगता था कि वह शख्स जिसके जाल में फस गया तो फिर उसको गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में फ्लैट पर बुलाया जाता था जब वह शख्स और लड़की अर्धनग्न स्थिति में होते थे तब अचानक से 5-6 लोग पुलिस की वर्दी में वहां पहुंच जाते थे. पीड़ित शख्स की वीडियो और फोटो खींच लिए जाते थे और उसके बाद उसके ब्लैकमेलिंग का काम शुरू होता था. उसके पास उस समय जो मौजूद होता था, वह सब लूट लिया जाता था और बाकी बाद में ले लिया जाता था.


काफी लोगों को बना चुके हैं अपना शिकार
पुलिस की माने उन्होंने अभी तक काफी लोगों को लूटा है लेकिन अधिकतर लोग अपने परिवार की बदनामी और खुद के रसूख के चलते सामने नहीं आए हैं. पुलिस की माने तो फरार आरोपियों में से एक देवराज भारत के सबसे बड़े अस्पताल दिल्ली एम्स में ऑपरेशन थिएटर में टेक्नीशियन है. पुलिस के मुताबिक वह इस गैंग को संचालित किया करता था. हाव-भाव और पहनावे से पीछे से आने वाले लोग पुलिसकर्मी लगते थे, जिससे कोई भी शख्स बड़े आराम से धोखा खा जाता था. पुलिस ने फिलहाल 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और 5 लोग फरार हैं.

यह भी पढ़ें-


बोतल डॉन खान मुबारक की अवैध संपत्तियों पर चला बुलडोजर, मुंबई के अंडरवर्ल्ड में मची खलबली
1400 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में CBI ने क्वालिटी लिमिटेड कंपनी के खिलाफ दर्ज की FIR, 8 ठिकानों पर मारा छापा