Ghaziabad Murder: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में शुक्रवार को 60 साल के बुजुर्ग की हत्या (Murder) के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस (Police) ने इसकी जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को तड़के कुछ हमलावरों ने मांगेराम (60) नामक बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से अंधाधुंध वार कर दिया, सुबह करीब सात बजे उनके परिजनों को घटना की जानकारी हुई.


लोनी के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश उपाध्याय ने बताया कि घटना के बाद बुजुर्ग के बेटे ने विकास नगर में रहने वाले सुनील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, पुलिस के मुताबिक मांगेराम विकास नगर में एक किराने की दुकान चलाता था और वह अपने घर के बाहर सोता था. पुलिस के अनुसार सुनील की पत्नी के साथ मृतक मांगेराम के तीसरे बेटे कपिल के कथित रूप से अवैध संबंध थे. उन्होंने बताया कि करीब एक महीने पहले सुनील की पत्नी बेटी को लेकर साथ कपिल के साथ किसी अज्ञात स्थान पर चली गयी थी जिसके बाद वो 20 दिसंबर को लौटी थी.


पत्नी को लेकर नाराज था आरोपी 


पुलिस के मुताबिक कपिल के माता-पिता ने सुनील की पत्नी को पंचायत के समक्ष उसे सौंप दिया था. उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को वो फिर बेटी को लेकर मायके चली गई, तभी से सुनील, कपिल के परिजनों पर पत्नी को वापस लाने के लिए मदद करने का दबाव बना रहा था. उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले उन्होंने मांगेराम के आवास पर हंगामा भी किया था.


सोते समय किए कुल्हाड़ी से कई वार 


पुलिस के मुताबिक इसी वजह से सुनील कई दिनों से काफी नाराज चल रहा था. जिसके बाद आज गुस्से में आकर सुनील ने सोते समय कथित रूप से मांगेराम पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसीपी उपाध्याय ने बताया कि आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है. 


ये भी पढ़ें- 


यूपी निकाय चुनाव पर बसपा चीफ का बड़ा दावा, कहा- MCD की तरह यहां भी BJP टालना चाहती है चुनाव, लगाया ये आरोप