Ghaziabad News: गाजियाबाद में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक जनरेटर में जोरदार ब्लास्ट होता है. जनरेटर में ब्लास्ट होते ही आग लग गई. मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित एक सोसायटी का है. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई. हालांकि इस आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 


जानकारी के मुताबिक पूरा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अरिहंत हार्मनी सोसायटी का है. जहां शनिवार दोपहर लगभग 2:00 बजे सोसाइटी के अंदर रख जनरेटर में अचानक ब्लास्ट हो गया. आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना दी जाती है लेकिन तब तक जनरेटर की आग की लपटों से सोसाइटी के चार प्लाटों में भी आग लग गई थी. जिसके चलते सोसाइटी में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती है. आग को दोनों ओर से बुझाने का काम शुरू किया जाता है.


आगजनी की घटना में नहीं हुई जनहानि
तस्वीरों में देख सकते हैं कि आग कितनी भयंकर रूप से लगी थी. जनरेटर के पास डीजल के ड्रम भी रखे थे. जिसके कारण आग तेजी से फैलती चली गई थी. आग बुझाने की कार्रवाई को शुरू किया जाता है. जिसके बाद लगभग 1 से 2 घंटे के अंदर आग को पूरी तरह से बुझा लिया जाता है लेकिन ऐसे में जिस तरह आग लगी थी उसे दौरान बिल्डिंग में अफरा तफरी का माहौल बन गया था. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है लेकिन आग लगने की वजह अभी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ पाई है. जिसको लेकर गाजियाबाद की फायर विभाग की टीम जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें: यूपी में पर्दे के पीछे अखिलेश के चार स्तंभ रणनीति को दे रहे धार, सभी गढ़ रहे सियासी जंग में जीत का फॉर्मूला